पटना: मुंबई की महिला जालसाज संगीता सामंत ने फर्जी चेक के माध्यम से टीआरएफ लिमिटेड कंपनी, जमशेदपुर के खाते से नौ लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये. कंपनी को जब खाते से पैसों की निकासी की जानकारी मिली, तो उसने छानबीन की और उसने उस नंबर का चेक प्रस्तुत कर दिया, जिससे निकासी की गयी थी.
इस घटना के प्रकाश में आते ही बैंक प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये और बैंक ऑफ बड़ौदा की पटना मुख्य शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील कुमार ने श्रीकृष्णापुरी थाने में संगीता सामंत (4 हीरा भवन, बेहाइड, कोटेवर दीप, एलबीएस मार्ग, मंडुप, मुंबई) के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करा दी. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने बताया कि जल्द ही एक टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.
कैसे की जालसाजी : संगीता ने तीन जनवरी को इंडियन ओवरसीज बैंक की बोरिंग रोड शाखा में चेक संख्या 000123 डाला था. चूंकि कंपनी का एकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में था, इसलिए यह चेक क्लियर होने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेजर रोड शाखा में भेजा गया. वहां सात जनवरी को उस चेक को पास कर दिया गया. जानकारी मिलते ही कंपनी ने जमशेदपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से संपर्क साधा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इंडियन ओवरसीज बैंक को सूचित किया, लेकिन संगीता ने पूरी राशि निकाल ली थी.