Advertisement
विधान परिषद में हंगामे के बीच दो विधेयक पास
पटना : विधान परिषद में सत्ता पक्ष व विपक्ष की अपनी-अपनी मांग को लेकर हंगामा होता रहा. हंगामे के बीच दो विधेयक लाया गया. दोनों विधेयक पास हुआ. विजेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार वित्त सेवा (चयन द्वारा नियुक्ति) (निरसन) विधेयक 2016 प्रस्तुत किया. इसके अलावा नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता […]
पटना : विधान परिषद में सत्ता पक्ष व विपक्ष की अपनी-अपनी मांग को लेकर हंगामा होता रहा. हंगामे के बीच दो विधेयक लाया गया. दोनों विधेयक पास हुआ. विजेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार वित्त सेवा (चयन द्वारा नियुक्ति) (निरसन) विधेयक 2016 प्रस्तुत किया. इसके अलावा नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण व व्यापार विनियमन) (निरसन) विधेयक प्रस्तुत किया. सत्ता पक्ष व विपक्षी सदस्यों के हंगामे के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधेयक पास के लिए नियमानुकूल कार्यवाही की. विपक्ष द्वारा किसी तरह के हस्तक्षेप नहीं होने से विधेयक सर्वसम्मति से पास हुआ.
एकेयू के वीसी की अधिकतम उम्र सीमा होगी 75 वर्ष : आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त व्यक्ति अब 75 वर्ष की उम्र सीमा तक कार्य कर सकेंगे. बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में ‘आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2016’ पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिक-से-अधिक लोगों को आर्यभट्ट से जोड़ने के लिए यह विधेयक लाया गया है.
मुंगेर विवि में 16 व भागलपुर विवि में होंगे 13 कॉलेज : मुंगेर विश्वविद्यालय में अब 16, जबकि भागलपुर विवि में 13 कॉलेज होंगे. बुधवार को विधानसभा में मुंगेर और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का विधिवत विभाजन कर दिया गया. विधानसभा में इस विभाजन के लिए ‘बिहार राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पारित हो गया.
व्हील बेस पर वाहनों का जमा होगा रोड टैक्स : वाहनों से सरकार अब व्हील बेस पर रोड टैक्स लेगी. बुधवार को विधानसभा में वाहनों पर व्हील बेस के आधार पर रोड टैक्स लिये जाने का विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ. विधानसभा मेंपरिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि विभिन्न कंपनियों द्वारा बॉडी-चेचिस कर में बड़ी विसंगतियां थीं. उन विसंगतियों को विभाग ने दूर करने का प्रयास किया है.
विधेयक में रोड टैक्स व्हील बेस पर लिये जाने का प्रावधान किया गया है. विधानसभा में ‘बिहार मोटर वाहन करारोपण संशोधन विधेयक, 2016 ध्वनिमत से पारित हो गया. विधेयक में बिहार वित्त अधिनियम 2014 की धारा 5(2)(क) की धारा 5(2)(ख)में संशोधन किया गया है. धारा 5(2)(क) में ‘सभी परिवहन वाहनों’ शब्द अंकित है. जबकि धारा 5(2)(ख) में ‘कंपनी द्वारा निर्मित वाहनों’ शब्द अंकित है. कंपनी द्वारा निर्मित वाहनों को छोड़ कर व्हील बेस पर वाहनों से रोड टैक्स लिया जायेगा.
विधानसभा में आज
अनागत तारांकित प्रश्नों का जवाब
अल्पसूचित व तारांकित प्रश्नों के उत्तर
ध्यानाकर्षण सूचनाएं
किसानों के धान के समर्थन मूल्य की बढ़ोत्तरी, उस पर बोनस देने, क्रय केंद्रों को चालू कर बिना कागजातों के बटाईदार सहित किसानों के संपूर्ण धान को क्रय करने के संबंध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बीच जीविका के माध्यम से समेकित बकरी और भेड़ विकास योजना के कार्यान्वयन के संबंध में
वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी में सम्मिलित ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद
बिहार विनियोग विधेयक संख्या-चार का व्यवस्थापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement