14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो ने बच्चे को कुचला मौत, हंगामा, तोड़-फोड़

जक्कनपुर थाने के दो पुलवा व तीन पुलवा के बीच की घटना, चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी पटना : जक्कनुपर थाने के दो पुलवा और तीन पुलवा के बीच सड़क पार कर रहे दस वर्षीय बच्चे देव कुमार को तीव्र गति से आ रही ऑटो ने कुचल दिया. घटना को अंजाम देकर भाग […]

जक्कनपुर थाने के दो पुलवा व तीन पुलवा के बीच की घटना, चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
पटना : जक्कनुपर थाने के दो पुलवा और तीन पुलवा के बीच सड़क पार कर रहे दस वर्षीय बच्चे देव कुमार को तीव्र गति से आ रही ऑटो ने कुचल दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ऑटोचालक को लोगों ने खदेड़ा, तो वह अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. लोगों की मदद से बच्चे को निजी अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह से ही जयप्रकाश नगर दो पुलवा के पास लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान दो ऑटो के शीशे भी फोड़ दिये गये. सड़क जाम के कारण पटना-पुनपुन मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. जक्कनपुर पुलिस ऑटो के नंबर के आधार पर चालक की खोजबीन में जुट गयी है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. देव कुमार बचपन से ही गूंगा व बहरा था और उसके पिता संजय राम लिट्टी-चोखा की दुकान दो पुलवा में चलाते है और जयप्रकाश नगर में किराये का रूम लेकर परिवार के साथ रहते हैं.
दुकान बंद कर जा रहे थे घर
मंगलवार की रात करीब 11 बजे संजय राम अपने बेटे के साथ दो पुलवा स्थित दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच सड़क पार करने के क्रम में तीव्र गति से आ रही ऑटो ने बच्चे को टक्कर मार दी. जिसके कारण वह लहूलुहान हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां, उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद लोगों ने पटना-पुनपुन मार्ग को शव के साथ जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि टेंपो चालक को गिरफ्तार किया जाये और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये. इस कारण करीब चार घंटे पटना-पुनपुन मार्ग बाधित रहा. सूचना पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक के नाम व पते की जानकारी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें