17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस की सुचारु रूप से कार्यवाही के संचालन को अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पटना : बिहार विधानसभा में आज सत्तापक्ष और विपक्ष के मुखर विरोध और एक-दूसरे को धक्का देने से कुछ महिला सदस्यों को चोट पहुंचने की भाजपा, राजद और कांग्रेस की शिकायत पर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही के शांतिपूर्वक व सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है. अध्यक्ष […]

पटना : बिहार विधानसभा में आज सत्तापक्ष और विपक्ष के मुखर विरोध और एक-दूसरे को धक्का देने से कुछ महिला सदस्यों को चोट पहुंचने की भाजपा, राजद और कांग्रेस की शिकायत पर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही के शांतिपूर्वक व सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है. अध्यक्ष ने उक्त निर्णय राजग और महागठबंधन के नेताओं के अपनी शिकायतों के साथ उनके कक्ष में भोजनावकाश के बाद मिलने पर लिया.

अध्यक्षविजयकुमार चौधरी ने बताया कि किसी विषय पर गतिरोध होता है तो सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए विचार-विमर्श करने के वास्ते सर्वदलीय बैठक बुलायी जाने की पुरानी परंपरा है. भाजपा विधायक गायत्री देवी के शिकायत करने पर कि सदन के बीचोंबीच एक-दूसरे को धकेलने के दौरान उनकी चूड़ी टूट जाने से उन्हें चोट पहुंची. इसके बाद भाजपा सदस्य अध्यक्ष के कक्ष के समक्ष धरना पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. राजद और कांग्रेस सदस्य भी अध्यक्ष के कक्ष के सामने इकट्ठा हो गये और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

बाद में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अध्यक्ष से मुलाकातकी और सत्तापक्ष के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी. भाजपा सदस्य गायत्री देवी ने आरोप लगाया कि उनपर किसी ने कुर्सी भी फेंकी.

अध्यक्ष के साथ मुलाकात के बाद प्रेम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोगों ने अपनी चिंता और भावना से अध्यक्ष को अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्य सदन में हंगामा करने तथा अशोभनीय व्यवहार करने वाले सत्तापक्ष विधायकों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं. अगर हमारी मांग कल सर्वदलीय बैठक में पूरी नहीं होतीहैतो हम अगली रणनीति तय करेंगे.

भाजपा की महिला विधायक की शिकायत करने पर राजद और कांग्रेस की कुछ महिला विधायकों ने भी ऐसा ही आरोप विपक्षी सदस्यों पर लगाया. राजद सदस्य प्रेमा चौधरी ने कहा कि भाजपा विधायकों ने उनपर कुर्सी फेंकी और असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया. राजद की एजया यादव, रेखा देवी और कांग्रेस विधायक भावना झा ने सदन की गरिमा को कायम रखने का आग्रह किया.

बिहार विधान परिषद में और सदन के बाहर भी सत्तापक्षएवं विपक्ष के हंगामा व नारेबाजी किए जाने से नाराज सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन के पोर्टिको इलाके में प्रतिबंधित इलाके में किसी प्रकार का धरना, मीडियाकर्मियों से बात करने रोक लगा दी है. सभापति सिंह ने बताया कि इस बाबत आज जारी निर्देश से सदन के सभी सदस्यों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है तथा सदन के प्रेस सलाहकार समिति की बैठक बुलाकर मीडियाकर्मियों को भी इसकी जानकारी दे दी है.

उन्होंने कहा कि पोर्टिको इलाके में ‘लक्ष्मण रेखा’ लाल और उजली पहले से मौजूद है. जिसके भीतर न कोई मीडियाकर्मी नहीं जा सकते हैं और न ही कोई सदस्य मीडिया को संबोधित या धरना दे सकते हैं. सभापति ने कहा कि आदेश अगर कोई सदस्य इसका उल्लंघन करेंगे तो इसे सदन की आचार समिति को सौंप दी जाएगी. जिसके तहत ऐसा करने वाले सदस्य की सदस्यता आचार संहिता के तहत भी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें