23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनरूआ में शराब माफिया और पुलिस के बीच 200 राउंड से अधिक फायरिंग

पटना/मसौढ़ी : धनरूआ के ननौरी बधार में रविवार की दोपहर जम कर गोलीबारी हुई. कच्ची शराब निर्माण होने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस और ग्रामीणों के बीच 200 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई.हालांकि, इसमें किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. लेकिन, जिस तरह से फायरिंग हुई है उससे पूरे इलाके में […]

पटना/मसौढ़ी : धनरूआ के ननौरी बधार में रविवार की दोपहर जम कर गोलीबारी हुई. कच्ची शराब निर्माण होने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस और ग्रामीणों के बीच 200 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई.हालांकि, इसमें किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. लेकिन, जिस तरह से फायरिंग हुई है उससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने 315 बोर की एक राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो जिंदा कारतूस व 83 खोखे बरामद किया है. वहीं, दो अपराधी मंत्री यादव व संजय यादव को गिरफ्तार भी किया गया है. इस संबंध में सात नामजद व पांच अज्ञातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि गांव में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के निर्माण की सूचना मिली थी, जब पुलिस छापेमारी करने गयी, तो शराब बनानेवालों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. फायरिंग की सूचना पर एसएसपी मनु महाराज व सिटी एसपी सयाली धूरत मौके पर पहुंचे. तनाव को देखते हुए छह थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गयी.हालांकि गांव में यह भी चर्चा है कि शनिवार को मछली मारने को लेकर दो गांवों के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर गलतफहमी में एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, सिटी एसपी सायली धूरत इस बात से इनकार कर रही है. उन्होंने मछली मारने के विवाद को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, पर शराब माफिया व उसके समर्थकों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी.
पटना. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शराब बनाने और बेचने की सूचना पर उस इलाके में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान अपराधियों द्वारा करीब 100 राउंड गोलियां चलायी गयीं. पुलिस ने 83 खोखा बरामद किया है. पुलिस ने भी करीब 100 राउंड फायरिंग की. साथ ही दो अपराधियों को रेगुलर राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. उस इलाके में शराब बनाने व बेचने का पूरा रैकेट चल रहा है. इस मामले में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आये हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में धनरूआ थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने काफी बहादुरी का काम किया है और उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें