Advertisement
ऑटोचालकों की मनमानी 3 तक बढ़ाया किराया
पटना : गांधी मैदान के चारों तरफ वन-वे ट्रैफिक ने जाम से निजात तो दिला दी, लेकिन यह लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. ऑटोचालकों ने यहां से विभिन्न रूटों के लिए तीन रुपये तक किराया बढ़ा दिया है. सर्किल में दो किलोमीटर अधिक घूमने का हवाला देकर वे मनमाना वसूली पर उतर […]
पटना : गांधी मैदान के चारों तरफ वन-वे ट्रैफिक ने जाम से निजात तो दिला दी, लेकिन यह लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. ऑटोचालकों ने यहां से विभिन्न रूटों के लिए तीन रुपये तक किराया बढ़ा दिया है. सर्किल में दो किलोमीटर अधिक घूमने का हवाला देकर वे मनमाना वसूली पर उतर आये हैं, जबकि किराया निर्धारण इकाई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने किराये में इजाफा संबंधी किसी भी तरह का निर्देश जारी नहीं किया है. किराया बढ़ाने का लेकर ऑटोचालकों की दलील है कि वन-वे के कारण गांधी मैदान पूरा घूमना पड़ता है. इसमें ज्यादा तेल की खपत बढ़ गयी है.
ऐसे में प्रशासन द्वारा की गयी इस व्यवस्था से हमलोगों को घाटा लग रहा है. महंगाई बढ़ रही है, लेकिन किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. आरटीए के सुशील कुमार ने कहा कि स्टेट चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि यह ऑटोचालकों की गुंडागर्दी है. संघ कभी भी इस तरह की मनमानी का समर्थन नहीं करेगा. हम नियमों से बंधे हैं और उसका पालन करते हैं. चालकों को किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार को देना चाहिए था.
बिना निर्देश के किराया बढ़ाना गैरकानूनी है. ऐसे ऑटोचालक बख्शे नहीं जायेंगे. ऑटोचालकों को चिह्नित कर न सिर्फ जुर्माना वसूला जायेगा, बल्कि विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी.
सुशील कुमार, सचिव, आरटीए, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement