21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम ने दिया धोखा, फिर भटकना पड़ा

बोरिंग रोड से गांधी मैदान व मीठापुर तक 59 एटीएम, पर नौ में ही थे पैसे पटना : एटीएम से पैसा निकालने के लिए रविवार को लोग सुबह से शाम तक परेशान रहे. शहर की ज्यादातर एटीएम में कैश की कमी और अपडेट नहीं होने के कारण बंद थी. जो एटीएम खुली थी, वहां लोगों […]

बोरिंग रोड से गांधी मैदान व मीठापुर तक 59 एटीएम, पर नौ में ही थे पैसे
पटना : एटीएम से पैसा निकालने के लिए रविवार को लोग सुबह से शाम तक परेशान रहे. शहर की ज्यादातर एटीएम में कैश की कमी और अपडेट नहीं होने के कारण बंद थी. जो एटीएम खुली थी, वहां लोगों की लंबी लाइनें लगी थीं.
कई जगह तो लोग लाइन में खड़े थे इसी दौरान पैसे खत्म हो गये. प्रभात खबर ने कई महत्वपूर्ण इलाकों में एटीएम का जायजा लिया. इसमें 59 एटीएम में से केवल नौ एटीएम से ही पैसे निकल रह थे.
दोपहर 12.30 बजे : बोरिंग रोड चौराहा के पास 15 एटीएम में से केवल तीन एटीएम काम कर रही थी. ये तीन एटीएम आइसीआइसीआइ बैंक की थी. जहां पांच-सात लोगों की लाइन लगी थी. बाेरिंग रोड चौराहा के पास एटीएम के बाहर तैनात गार्ड ने बताया कि अभी कुछ देर पहले कैश खत्म हो गया है. शाम तक शुरू हो जायेगा.
दोपहर 1 बजे : इनकम टैक्स गोलंबर पर दोनों एटीएम के शटर गिरे थे. इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में एटीएम तो खुली थी, लेकिन बोर्ड टंगा था असुविधा के लिए खेद है. पटना संग्रहालय परिसर में एटीएम के शटर गिरे थे.
दोपहर 1.30 बजे : डाकबंगला चौराहा के पास तीन एटीएम में से आइसीआइसीआइ की एटीएम काम कर रही थी. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम खुली थी और गार्ड आने वाले को बता रहा था कि सर, कुछ देर पहले की पैसा खत्म हुआ है.
दोपहर दो बजे : गांधी मैदान इलाके में पांच एटीएम में से केवल स्टेट बैंक की ही एटीएम खुली थी, जहां लोगों की लंबी लाइनें लगी थीं. यहां पांच सौ और दो हजार रुपये के नोट निकल रहे थे.
दोपहर 2.30 बजे : फ्रेजर रोड में चार एटीएम में से सभी के शटर गिरे थे. एसपी वर्मा रोड में एटीएम बंद थी.दोपहर तीन बजे : स्टेशन से डाकबंगला चौराह तक चार एटीएम में से दो बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक की एटीएम खुली थी. बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा से लगी एक काम एटीएम कर रही थी. यहां केवल दो हजार रुपये के नोट निकल रहे थे.
दोपहर 3.30 बजे : मौर्यालोक परिसर में दोनों एटीएम बंद थी. वहीं, बुद्ध मार्ग में सभी चार एटीएम बंद थी.
शाम चार बजे : मीठापुर बस स्टैंड रोड में 13 एटीएम में से केवल इंडियन बैंक की एटीएम से पैसे निकल रहे थे. यहां देर शाम तक लोगोें की लाइनें लगी रहीं. वहीं, आर ब्लाॅक चौक पर तीनों एटीएम के शटर गिरे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें