17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 लोगों का होगा फ्री में आंख का ऑपरेशन

पटना सिटी. बाललीला गुरुद्वारा में गुरुवार से आरंभ हुए तीन दिनों के नेत्र जांच शिविर में शुक्रवार को भी एक हजार मरीजों की जांच की गयी. संयोजक हरजीत सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर शिविर में एक सौ मरीजों का चयन मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए हुआ है. चयनित मरीजों को शनिवार के दिन […]

पटना सिटी. बाललीला गुरुद्वारा में गुरुवार से आरंभ हुए तीन दिनों के नेत्र जांच शिविर में शुक्रवार को भी एक हजार मरीजों की जांच की गयी. संयोजक हरजीत सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर शिविर में एक सौ मरीजों का चयन मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए हुआ है.
चयनित मरीजों को शनिवार के दिन सांईं नेत्रालय में निशुल्क आॅपरेशन कराया जायेगा. शिविर श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसाइटी, गुरु नानक अस्पताल चंडीगढ़ व संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले के सहयोग से लगाया गया है. शिविर शनिवार तक चलेगा. शिविर के संयोजक हरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को चयनित मरीज का आॅपरेशन सोमवार को कराया जायेगा.
नेत्र चिकित्सक डॉ आइपी सिंह, डॉ अशोक, डॉ कमलजीत सिंह व डॉ अमनजीत सिंह ने जांच-पड़ताल की.कार्यक्रम में बाल लीला गुरुद्वारा प्रमुख बाबा गुरुबिंदर सिंह ने अरदास कर इसकी शुरुआत की. आयोजन में बाबा सुखविंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव राजा सिंह व मनोज त्रिवेदी समेत अन्य लोग सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें