Advertisement
स्लम से बकरी बाजार तक होगा स्मार्ट, पीपीपी मोड पर होगा काम
पटना : स्मार्ट सिटी की मुहिम से जोड़ कर नगर निगम शहर की चार महत्वाकांक्षी योजना को पीपीपी मोड पर पूरा करेगा. योजना में शहर में वर्षों से खाली पड़ीं निगम की कीमती जमीनों पर जरूरत के अनुसार निर्माण होेंगे. कहीं, स्लम बस्ती में मल्टी स्टोरी भवन, कही शॅापिंग काॅम्प्लेक्स, तो कहीं डबल स्टोरेज दुकानों […]
पटना : स्मार्ट सिटी की मुहिम से जोड़ कर नगर निगम शहर की चार महत्वाकांक्षी योजना को पीपीपी मोड पर पूरा करेगा. योजना में शहर में वर्षों से खाली पड़ीं निगम की कीमती जमीनों पर जरूरत के अनुसार निर्माण होेंगे. कहीं, स्लम बस्ती में मल्टी स्टोरी भवन, कही शॅापिंग काॅम्प्लेक्स, तो कहीं डबल स्टोरेज दुकानों का निर्माण किया जायेगा. निगम की आेर से स्मार्ट सिटी का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कंपनी ने इन जगहों पर सर्वे का काम पूरा कर लिया है. ट्रांस्जेक्शन एडवाइजर इस योजना का सर्वे पूरा कर चुके हैं. अब इन प्रोजेक्टों का डीपीआर तैयार कर स्मार्ट सिटी के ड्राफ्ट प्लान में शामिल करने तैयार की तैयारी चल रही है.
कमला नेहरू नगर में स्लम बस्ती में मल्टी स्टोरी भवन : शहर के अदालतगंज स्थित कमला नेहरू नगर में 10 एकड़ के लगभग सरकार के विभिन्न विभागों की जमीन है. पूरा क्षेत्र नाला के दोनों तरफ बसा हुआ है. ये जगह स्लम बस्ती क्षेत्र का इलाका है. एक हजार से अधिक झुग्गी झोंपड़ियां है. स्मार्ट सिटी की मुहिम में इससे 1230 लोगों के रहने के लिए आवासीय मल्टी स्टाेरीज भवन का निर्माण करने के साथ सामने से व्यावसायिक दुकानें बनेंगी.
इसके अलावा पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. बकरी बाजार में पीएमसी ऑफिस व न्यू मार्केट में डबल स्टोरी दुकान : स्मार्ट सिटी में बकरी बाजार व न्यू मार्केट क्षेत्र को भी लिया गया है. इसके लिए निगम ट्रांस्जेक्शन एडवाइजर की सलाह पर पूरे क्षेत्र को विकसित करेगा. योजना है कि न्यू मार्केट में 100 से अधिक दो मंजिले दुकानों का निर्माण किया जाये. इसके अलावा बकरी बाजार में नगर निगम का नये अाॅफिस के अलावा शॉपिंग काॅम्प्लेक्स भी बनाये जायेंगे.
15 सरकारी भवनों पर सोलर लाइटिंग प्रोजेक्ट : नगर निगम ने अपने स्मार्ट सिटी ड्राफ्ट में शहर के 15 सरकारी भवनों को पूरा सोलर पैनल से रोशन करने का निर्णय लिया है. इसे भी पीपीपी मोड पर विकसित किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए काम किया जायेगा.
निगम को इससे स्मार्ट सिटी में अलग से अंक मिलेंगे.गांधी मैदान से क्षेत्र में डक्ट केबलिंग : स्मार्ट सिटी में रेट्रो फिटिंग के तहत गांधी मैदान के 700 एकड़ क्षेत्र को लिया गया है. निगम की ओर से स्मार्ट सिटी की ड्राफ्ट तैयार करने वाली कंपनी को पूरे क्षेत्र की डक्ट केबलिंग करने का निर्णय हुआ है.
इसमें पानी, इंटरनेट, फोन से लेकर सारे वायर को एक साथ अंडर ग्राउंड केबलिंग किया जायेगा. क्षेत्र में किसी भी स्तर पर ओवर हेड वायर नहीं रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement