Advertisement
अवैध खनन माफिया के आगे नीतीश ने घुटने टेके : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महागंठबंधन नेताओं की मिलीभगत से पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर बालू और पत्थर का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन नीतीश सरकार घटक दलों के दबाव में खनन माफिया के आगे घुटने टेक चुकी है. मोदी ने कहा […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महागंठबंधन नेताओं की मिलीभगत से पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर बालू और पत्थर का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन नीतीश सरकार घटक दलों के दबाव में खनन माफिया के आगे घुटने टेक चुकी है. मोदी ने कहा कि सारण के डीएम ने अक्तूबर में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले 500 से ज्यादा ट्रकों को पकड़ने के बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि अवैध खनन और ट्रकों के अवैध परिचालन के धंधे में पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर एसपी तक की संलिप्तता है.
रोहतास जिले में 21 अक्तूबर को पत्थर लदे 132 वाहन पकड़े गये थे, जिनमें से केवल 70 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और 62 ट्रकों को थाने से ही छोड़ने के एवज में अवैध वसूली की गयी. खनन माफिया ने महागंठबंधन नेताओं से मिल कर रोहतास के एसपी शिवदीप लांडे का तबादला करा दिया था. मुख्यमंत्री बतायें कि एक माह बीतने के बाद भी सारण डीएम की रिपोर्ट और रोहतास के पत्थर माफिया पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. क्या विभागीय मंत्री ने बालू माफिया को संरक्षण देने के लिए अपने जिले के डीएम की रिपोर्ट को गताल खाते में डलवा दिया.
दूसरी ओर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने वाले नेता हैं. नीतीश कुमार सुशील मोदी के सवालों के जवाब के लिए नहीं बैठे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement