9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग ने भवनों के निर्माण की पहल की शुरू

सात निश्चय : जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र और प्रखंड मुख्यालयों में कौशल विकास केंद्र का हो रहा है निर्माण पटना : सात निश्चयों में शामिल विभिन्न योजनाओं के तहत भवन निर्माण विभाग ने भवनों के निर्माण की पहल शुरू कर दी है. सरकार के सात निश्चयों में शामिल आर्थिक हल के लिए युवाओं को […]

सात निश्चय : जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र और प्रखंड मुख्यालयों में कौशल विकास केंद्र का हो रहा है निर्माण
पटना : सात निश्चयों में शामिल विभिन्न योजनाओं के तहत भवन निर्माण विभाग ने भवनों के निर्माण की पहल शुरू कर दी है. सरकार के सात निश्चयों में शामिल आर्थिक हल के लिए युवाओं को सहयोग करने के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के अलावा कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए प्रखंड मुख्यालयों में कौशल विकास केंद्र बनाये गये हैं.
भवन निर्माण विभाग 169़ 12 करोड़ रुपये से सभी जिले में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बनाने का काम पूरा किया है. विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत समस्तीपुर, टेकारी, गोपालगंज, शेखपुरा, मधेपुरा व मुंगेर में नये पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इस वित्तीय वर्ष में 135़ 74 करोड से मधेपुरा में बी पी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, 240़ 64 करोड़ से रोहतास में शेरशाहइंजीनियरिंग कॉलेज सासाराम व कटिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है. राजकीय पॉलिटेक्निक सुपौल, अस्थावां, बांका सीतामढ़ी, व समस्तीपुर में काम प्रगति पर है. मुंगेर, टिकारी व गोपालगंज में राजकीयपॉलिटेक्निक निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है. श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत सात महिला आइटीआइ व 25 अनुमंडलों में नयेआइटीआइ भवन बनाये जायेंगे. महिला औद्योगिक प्रशिक्षणसंस्थान फारबिसगंज व सुपौल के अलावा अरवल, शिवनगर, मधेपुरा, महकार, गया व टेकारी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य प्रगति में है.
सरकार के सात निश्चय के तहत भवन निर्माण में गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विभाग द्वारा निर्माण में नयी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. निर्माण के दौरान ख्याति वाले कंसल्टेंसी का सहयोग लिया जा रहा है. नयी तकनीक के लिए अभियंताओं को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड 2847 करोड़ से 1449 भवनों का निर्माण करा रहा है.इसमें 889 निर्माण काम पूरा हो चुका है. 560 योजनाओं का काम तेजी से चल रहा है.
इस साल शुरू होनेवाले काम : वित्तीय वर्ष में 152़ 37 करोड़ से बुद्ध सम्यक दर्शन स्मृति संग्रहालय व स्मृति स्तूप, 164़ 31 करोड़ से दरभंगा में तारामंडल सह विज्ञान केंद्र की स्थापना, 139 करोड़ से गया में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान व 450 करोड़ से विधायक आवास के निर्माण का काम शुरू होगा.
अगले साल तक तैयार होनेवाले भवन : 490 करोड़ से अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर, 498 करोड़ से बिहार संग्रहालय का निर्माण, 39 करोड़ से पीएमसीएच परिसर में आइजीआइसी का नया भवन, 388 करोड़ से पुलिस मुख्यालय भवन बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें