Advertisement
सन्नाटे में गोविंद मित्रा रोड
केवल 15 फीसदी रह गया राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी का कारोबार पटना : नोटबंदी से गोविंद मित्रा रोड का दवा व्यवसाय बुरी तरह लड़खड़ा गया है. राज्य की थोक दवा व्यवसाय की इस सबसे बड़ी मंडी में होलसेल की 855 दुकानें हैं. नोटबंदी से पहले यहां हर दिन 4-5 करोड़ रुपये की खरीदारी […]
केवल 15 फीसदी रह गया राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी का कारोबार
पटना : नोटबंदी से गोविंद मित्रा रोड का दवा व्यवसाय बुरी तरह लड़खड़ा गया है. राज्य की थोक दवा व्यवसाय की इस सबसे बड़ी मंडी में होलसेल की 855 दुकानें हैं. नोटबंदी से पहले यहां हर दिन 4-5 करोड़ रुपये की खरीदारी होती थी. लेकिन, नोटबंदी के बाद यह 60-70 लाख पर सिमट गयी है. मार्केट में आनेवाले ग्राहकों की संख्या कम हो गयी है.
दवा की थोक मंडी होने के बावजूद गोविंद मित्रा रोड का 90 फीसदी से अधिक का कारोबार कैश पेमेंट से ही होता था. पुराने नोट यहां के कारोबारियों ने लेने बंद कर दिये हैं, क्योंकि उनसे ऊपर के सप्लायर्स ने उसे लेने से मना कर दिया है. नया नोट बाजार में अबतक न के बराबर आया है. लिहाजा कारोबार का घटना स्वाभाविक है. नोटबंदी से पहले उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में यहां व्यवसायी आते थे.
वे अपने साथ कैश लेकर आते थे और एक बार में 10-20 लाख की दवाएं खरीद कर ले जाते थे. कैश की किल्लत के कारण अब इनके पास इतने पैसे जमा ही नहीं हो पा रहे हैं कि ये पटना आकर दवाएं खरीदें. 25 या 50 हजार की दवाएं खरीदने के लिए यहां आना महंगा सौदा है. लिहाजा दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी, सीतामढ़ी और पूर्णिया जैसे दूर-दराज के जिलों से व्यवसायियों का आना बिल्कुल बंद हो गया है. जो व्यवसायी आ रहे हैं, वे दानापुर, मसौढ़ी और फतुहा जैसे नजदीकी क्षेत्रों से आते हैं और केवल 10-20 हजार की दवाएं खरीद कर ले जा रहे हैं.
भीड़ केवल रिटेल बेचनेवाली दुकानों पर दिखती है. एमआरपी पर 15-20 फीसदी तक छूट मिलने के कारण कई लोग अपने व्यक्तिगत उपभोग की दवाएं भी स्थानीय दुकानदारों की बजाय गोविंद मित्रा रोड से ही खरीदते हैं. इनमें से कुछ लोगों का आना-जाना अब भी जारी है. इससे कुछ रिटेलरों के पास भीड़ दिखायी पड़ जाती है, लेकिन पहले की तुलना में यह भीड़ भी आधी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement