Advertisement
हर पन्ने पर फोकस, निर्देश नहीं मानने वाले का रिजल्ट रुकेगा
शुरू हुई उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कैनिंग में देखा जा रहा स्पेस पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण में उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान उत्तर पुस्तिका के पन्ने को देखा जा […]
शुरू हुई उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग
कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कैनिंग में देखा जा रहा स्पेस
पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण में उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान उत्तर पुस्तिका के पन्ने को देखा जा रहा है. हर पन्ने पर समिति का फोकस है. जिन परीक्षार्थी ने उत्तर लिखने में समिति के दिये गये निर्देश को ध्यान में नहीं रखा होगा, उन परीक्षार्थी के रिजल्ट को भी रोका जा सकता है. वैसे स्कैनिंग में कई छात्राें की गलतियां भी पकड़ में आने लगी हैं.
बार कोडिंग के दौरान ऐसी कई उत्तर पुस्तिकाएं सामने आयीं, जिसमें एक-एक पन्ने को परीक्षार्थी ने बिना कुछ लिखे ही खाली छोड़ दिया है. इसके अलावा ओएमआर सीट भरने में भी परीक्षार्थी ने गलती की है. ओएमआर में बने बाॅक्स को भरने के बदले उसमें सही का निशान लगा दिया है.
21 और 22 से शुरू होगा डिजिटल मूल्यांकन : उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग का काम 20 नवंबर तक होगा. इसके पूरा होने के बाद उत्तर पुस्तिका को सर्वर में रखा जायेगा. सर्वर से उत्तर पुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी को मूल्यांकन केंद्र पर भेजा जायेगा. मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षक उत्तर पुस्तिका की जांच कंप्यूटर पर करेंगे. हर दिन 20 से 25 उत्तर पुस्तिका की जांच शिक्षकों द्वारा की जायेगी.
समिति की ओर से परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थी को कई निर्देश दिये गये थे. इनमें उत्तर पुस्तिका के स्पेस को बरबाद नहीं करने को कहा गया था. इसके अलावा रफ वर्क के लिए फिक्स जगह दी गयी थी. दो प्रश्न के बीच दो से अधिक लाइन नहीं छोड़ने को कहा गया था. उत्तर पुस्तिका को मोड़ना, दूसरे कलर के पेन से उत्तर लिखना, बतायी गयी जगह पर ही सारी जानकारी ओएमआर सीट में भरना आदि शामिल था.
स्कैनिंग का काम शुरू हो गया था. 21 और 22 नवंबर से मूल्यांकन शुरू होगा. स्कैनिंग के दौरान छात्रों की गलती पकड़ में आयेगी. जो परीक्षार्थी समिति के निर्देश की अवहेलना करेंगे, उनके रिजल्ट को रोका भी जा सकता है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement