जिसका कार्यकाल 2006 में समाप्त हो गया. इसके बाद से वक्फ की स्वीकृत कमेटी नहीं बनी, जबकि 25 जनवरी से कुछ लोग खाली जमीन पर निर्माण करा रहे हैं. इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रोकने के लिए अध्यक्ष व सदस्य बिहार सुन्नी वफ्फ बोर्ड को आवेदन दिया गया. साथ ही एसडीओ व थानाध्यक्ष को भी आवेदन दे निर्माण रोकने की मांग की गयी. दूसरी ओर से बुधवार को निर्माण में लगी इंतेजामिया कमेटी की ओर से धरना दिया गया.
धरना का संचालन करते हुए सचिव नसीम अंसारी ने कहा कि परती जमीन को जन उपयोगी स्थल के रूप में कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए चहारदीवारी व गेट का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. निर्माण कार्य सुचारू ढंग से हो, इसको लेकर धरना दिया गया.