10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्फ की जमीन पर बढ़ा विवाद एक का समर्थन, दूसरे का विरोध

पटना सिटी: चौकशिकारपुर स्थित हजरत दाता नुरुद्दीन शाह वक्फ बोर्ड की जमीन पर निर्माण का जहां कुछ लोगों ने विरोध किया. वहीं निर्माण करा रहे लोगों ने विरोध के खिलाफ बुधवार को धरना दिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इंतेजामिया कमेटी 2003 में गठित हुई थी. जिसका कार्यकाल 2006 में समाप्त हो […]

पटना सिटी: चौकशिकारपुर स्थित हजरत दाता नुरुद्दीन शाह वक्फ बोर्ड की जमीन पर निर्माण का जहां कुछ लोगों ने विरोध किया. वहीं निर्माण करा रहे लोगों ने विरोध के खिलाफ बुधवार को धरना दिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इंतेजामिया कमेटी 2003 में गठित हुई थी.

जिसका कार्यकाल 2006 में समाप्त हो गया. इसके बाद से वक्फ की स्वीकृत कमेटी नहीं बनी, जबकि 25 जनवरी से कुछ लोग खाली जमीन पर निर्माण करा रहे हैं. इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रोकने के लिए अध्यक्ष व सदस्य बिहार सुन्नी वफ्फ बोर्ड को आवेदन दिया गया. साथ ही एसडीओ व थानाध्यक्ष को भी आवेदन दे निर्माण रोकने की मांग की गयी. दूसरी ओर से बुधवार को निर्माण में लगी इंतेजामिया कमेटी की ओर से धरना दिया गया.

धरना का संचालन करते हुए सचिव नसीम अंसारी ने कहा कि परती जमीन को जन उपयोगी स्थल के रूप में कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए चहारदीवारी व गेट का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. निर्माण कार्य सुचारू ढंग से हो, इसको लेकर धरना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें