दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार की सुबह गर्भवती महिला प्रसव के लिए घंटों तड़पती रही. पुलिस की पहल पर गर्भवती महिला का अस्पताल में उपचार शुरू किया गया. अरवल जिले के करपी निवासी गणेश साव की 22 वर्षीया पत्नी उषा देवी को प्रसव के लिए ऑटो पर तड़पता देख कर बस पड़ाव के पास से गश्ती पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में गर्भवती उषा का इलाज करने के बजाय महिला चिकित्सक काफी देर तक अानाकानी करती रही.
बाद में महिला चिकित्सक ने उषा का उपचार शुरू किया. गर्भवती उषा को महिला चिकित्सक ने पेट में बच्चा मारा हुआ बता कर पीएमसीएच रेफर कर दिया.