7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां-तहां घंटों फंसी रहीं कई ट्रेनें

समस्तीपुर रेलमंडल में हुए हादसे का दिखा असर पटना : सोमवार को मधुबनी-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच सुबह 5:37 बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्स के चपेट में छठव्रती व श्रद्धालु आ गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना […]

समस्तीपुर रेलमंडल में हुए हादसे का दिखा असर
पटना : सोमवार को मधुबनी-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच सुबह 5:37 बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्स के चपेट में छठव्रती व श्रद्धालु आ गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. साथ ही एक डेमू ट्रेन में भी तोड़फोड़ भी की गयी. इसके बाद से मधुबनी-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इससे कमला गंगा इंटरसिटी और पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा. कमला-गंगा इंटरसिटी एक्स सात घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची है.
कमला-गंगा हुई री-शेड्यूल:
जयनगर से दरभंगा होते हुए पटना आनेवाली कमला-गंगा इंटरसिटी एक्स के जंकशन पर पहुंचने का समय दोपहर 12:15 बजे है, लेकिन रामभद्रपुर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के कारण पांच घंटें तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन शाम सात बजे पटना जंकशन पहुंची और शाम 3:55 बजे खुलनेवाली कमला-गंगा इंटरसिटी को चार घंटा रि-शेड्यूल कर शाम 8:00 बजे जंकशन से खोला गया. इसके साथ ही नयी-दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर को ही दिल्ली से खुली, लेकिन यह ट्रेन रास्ते में इतना विलंब हुई कि इस ट्रेन के यात्री छठपूजा में शामिल नहीं हो सके. यह ट्रेन पटना में 19 घंटे देरी से और दरभंगा में 30 घंटे विलंब से पहुंची.
ये ट्रेनें भी रहीं प्रभावित
75207 समस्तीपुर-दरभंगा, 55527 कमला-गंगा इंटरसिटी, 04420 नयी दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल, 15284 जयनगर-कटिहार, 13185 गंगा सागर एक्स, 15910 अवध-असम एक्स, 55519 समस्तीपुर-जयनगर, 12565 दरभंगा-नयी-दिल्ली, 75212 सोनपुर-समस्तीपुर, 13155 मिथिलांचल एक्स, 53041 हावड़ा-जयनगर एक्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें