ससुराल वालों ने ही की थी हत्या, प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : शनिवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अकौना-भलुआ पथ स्थित रामाचक गांव के गड्ढे से बरामद महिला की शव की पहचान हो गयी है. सूचना के अनुसार 30 वर्षीया विवाहित खुशबू कुमारी गर्दनीबाग थाना के सरिस्ताबाद मोहल्ला निवासी भरत राय की बेटी थी. रविवार को मसौढ़ी थाना में मृतका के पिता ने उसकी पहचान की. खुशबू का एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है.
बताया जाता है कि दहेज के लिए उसके ससुराल के लोगों ने ही गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्ढे में लाकर फेंक दिया था. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया हमारी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व संपतचक के बैरिया निवासी चना राय के पुत्र राजनंदन राय के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे. इस दौरान आजिज होकर बीते कुछ माह पूर्व पटना के गांधी मैदान स्थित महिला थाना में ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी थी. इससे बार-बार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
बेटे से अलग कर घर से निकाला: बताया जाता है कि एक माह पूर्व ससुरालवालों ने उसके डेढ़ साल के बच्चे को अपने पास रख उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. फिर पति 15 दिनों के बाद उसे घर ले आया. पिता का आरोप है कि पांच दिनों पूर्व से खुशबू को उसके ससुरालवालों ने गायब कर रखा था.
फिर बाद में उनलोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका के पिता ने इस मामले में खुशबू के पति राजनंदन राय, ससुर चना राय, सास, नंदोसी ननद के दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.