14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : LKG की बच्ची से शिक्षिकाएं करती थी गंदा काम, 2 हिरासत में

पटना : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल, गांधी मैदान की एलकेजी की बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ होने की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है. जांच रिपोर्ट में अंदरूनी जख्म होने की बात कही है. मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात स्कूल की दोनाें आरोपित शिक्षिकाओं को उनके घर से […]

पटना : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल, गांधी मैदान की एलकेजी की बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ होने की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है. जांच रिपोर्ट में अंदरूनी जख्म होने की बात कही है. मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात स्कूल की दोनाें आरोपित शिक्षिकाओं को उनके घर से हिरासत में ले लिया. दोनों को महिला थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गयी. घटना के पीछे क्या उद्देश्य है, इसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें, तो इस मामले में स्कूल का गार्ड भी संदेह के घेरे में है. पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर सकती है.
इससे पहले दिन में महिला थाने की पुलिस, टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद स्कूल पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जिस रूम में घटना होने की बात कही जा रही है, वहां पुलिस के पहुंचने पर ताला बंद था. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि रूम में हमेशा ताला बंद रहता है और चाबी गार्ड के पास रहती है. इसके बाद पीड़ित बच्ची और उसकी मां का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया. इस दौरान इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.
दोनों ने अपने आवेदन (प्राथमिकी) में कही गयी बातों को दोहराया है. सेक्स के इरादे शारीरिक चोट पहुंचाना, अश्लील टिपप्णी करना, प्राइवेट पार्ट को छूना, अश्लील हरकतों की वीडियोग्राफी करना. इस सेक्शन के तहत आरोप साबित होने पर कम-से कम तीन साल की सजा, अपराध के अनुसार जुर्माना व उम्रकैद की सजा संभव है.
शिक्षिका दोषी पायी गयीं, तो कड़ी कार्रवाई : प्राचार्य
सेंट जेवियर्स हाइस्कूल के प्राचार्य फादर जैकब ने बताया कि अगर स्कूल की शिक्षिकाएं दोषी पायी गयीं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मामले की पड़ताल स्कूल की सेक्सुल हरैस्मेंट कमेटी कर रही है. कमेटी बच्ची से बात करना चाह रही है, ताकि सही जानकारी मिल पाये.
महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 27 अक्तूबर को बच्ची को घर में कुछ परेशानी महसूस हो रही थी. बकौैल मम्मी, जब बच्ची से परेशानी के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि स्कूल में बड़ी मैम और छोटी मैम हैं. छुट्टी होने के बाद वे मुझे ग्राउंड फ्लोर पर ही क्लास रूम की बगल में ले जाती थीं.
छोटी मैम कपड़े खोलती थीं और गलत हरकत करती थीं. बड़ी मैम दूर से देखती थीं और बोलती थीं कि यह गलत है, लेकिन छोटी मैम को रोकती नहीं थीं. ऐसा वह अक्सर करती थीं. दर्द होने के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरी जांच में प्राइवेट पार्ट में चोट बतायी गयी. इसके बाद दो नवंबर को प्रिसिंपल को लिखित शिकायत दी गयी, लेकिन उन्होंने कुछ भी कार्रवाई नहीं की. इस पर तीन नवंबर को महिला थाने में धारा 377, 34 आइपीसी एक्ट व पाक्सो एक्ट के सेक्शन-6 के तहत मामला दर्ज किया गया.
कहीं न्यूड वीडियो तो नहीं बनाया
पटना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पड़ताल की जा रही है कि कहीं बच्ची की न्यूड तसवीर या वीडियो तो बनाया गया है. अगर इसकी पुष्टि होती है, तो पूरा मामला पोर्नोग्राफी का हो जायेगा. इसके लिए पटना पुलिस आरोपित शिक्षिकाओं के अलावा कुछ अन्य लोगों के माेबाइल फोन की जांच करेगी और कड़ी पूछताछ करेगी.
टाउन डीएसपी के इन सवालों का जवाब नहीं दे पाये प्रिसिंपल फॉदर जैकब
सवाल : लिखित शिकायत मिलने पर आपने शुरुआती कार्रवाई क्या की?
प्रिसिंपल : खामोश रहे.
सवाल : आपने अपने स्कूल में कोई आंतरिक जांच कमेटी बनायी?
प्रिसिंपल : चुपचाप रहे.
डीएसपी की चेतावनी : अगली बार सभी सवालों के जवाब तैयार रखिएगा प्रिसिंपल साहब.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें