Advertisement
नक्शा मिलने में देरी पर हंगामा
पटना सिटी : बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग के किसान डाटा सेंटर में लगे तीन मशीन में महज एक मशीन से नक्शा मिल रहा है. स्थिति यह है कि नक्शा लेने के लिए विभिन्न जिलों से आवेदकों की भीड़ प्रतिदिन कार्यालय जुटती है, ऐसे में बाहर से आये लोगों में कुछ तो नक्शा लिए बगैर ही […]
पटना सिटी : बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग के किसान डाटा सेंटर में लगे तीन मशीन में महज एक मशीन से नक्शा मिल रहा है. स्थिति यह है कि नक्शा लेने के लिए विभिन्न जिलों से आवेदकों की भीड़ प्रतिदिन कार्यालय जुटती है, ऐसे में बाहर से आये लोगों में कुछ तो नक्शा लिए बगैर ही निराश होकर लौट जा रहे है.
स्थिति यह थी कि गुरुवार को महज एक ही काउंटर चालू रहने की स्थिति में पैसा व आवेदन जमा करने वाले आवेदकों की कतार बढ़ गयी. इस दौरान आवेदकों ने हंगामा भी मचाया. कर्मियों का कहना है कि एक मशीन से नक्शा मिल रहा है, वो भी मशीन लोड अधिक होने की स्थिति में हैंग कर रहा है.
कर्मचारियों की मानें तो सर्वेक्षण कार्यालय में नक्शा देने के लिए तीन मशीन लगी थी, इसमें एक मशीन अरसे से खराब पड़ी थी, इसी बीच दूसरा मशीन भी खराब हो गयी है. नतीजतन एक मशीन पर ही नक्शा देने का लोड आ गया है. कर्मियों की मानें तो एक दिन में दो मशीन से 250 से 300 नक्शा निकलता था, अब एक मशीन से एक सौ के करीब में नक्शे निकल रहे हैं. कर्मियों की मानें तो मशीन के हेड में खराबी आने की वजह से कार्य बाधित है. जबकि एक में स्याही व पेपर की कमी होने से भी कार्य प्रभावित है.
विभाग की ओर से कार्यालय के अंदर लगाये गये दो मशीन से झारखंड के नक्शा का कार्य कलाप कराया जा रहा है.इस मामले में कार्यालय की उप निदेशक मो. युनूस ने बताया कि मशीन की गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है. तीनों काउंटर कार्य कर रहा है, गुरुवार को आवेदकों की भीड़ अधिक हो गयी थी. जिस कारण थोड़ी परेशानी हुई है. देर शाम तक सभी आवेदकों को नक्शा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement