Advertisement
देश में मॉडल के रूप में स्थापित हो बिहार : वशिष्ठ
पटना : मधुबनी और फतुहा इलाके के कई माले नेता गुरुवार को जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सुनील कुमार, रामचंद्र यादव, रामाश्रय यादव, सुरेंद्र मंडल, सोनी कुमारी, इकबाल अहमद, राम स्वार्थ, रवि सहनी समेत अन्य […]
पटना : मधुबनी और फतुहा इलाके के कई माले नेता गुरुवार को जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सुनील कुमार, रामचंद्र यादव, रामाश्रय यादव, सुरेंद्र मंडल, सोनी कुमारी, इकबाल अहमद, राम स्वार्थ, रवि सहनी समेत अन्य जदयू में शामिल हुए.
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू के रचनात्मक कार्यों के प्रति दूसरे दलों के नेताओं का पार्टी की ओर रुझान बढ़ा है. जल्द ही पार्टी की नयी स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की जायेगी. इसके बाद पार्टी के कार्यक्रम तय किये जायेंगे. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील है कि जो भी कार्यक्रम निर्धारित किये जाये, उसे पूरा कर पार्टी को मजबूत किया जाये. हमें कार्यक्रमों के माध्यम से नीतियों का प्रचार करना है.
बिहार मॉडल व एजेंडा के रूप में देश में स्थापित हो, इसी दिशा में काम करना है. मिलन समारोह में विधायक श्याम रजक, पार्टी के महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ. नवीन आर्या, अनिल कुमार, प्रवक्ता डॉ. भारती मेहता, वाल्मीकि सिंह, संतोष कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement