Advertisement
धनतेरस पर करें जमकर खरीदारी
त्योहार. पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज से, राजधानी के बाजारों में छायी रौनक पटना : शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. दीपावली रविवार को मनायी जायेगी. दीपोत्सव एक नवंबर को भाई दूज के साथ समाप्त होगा. इन पांच दिनों का अपना-अपना महत्व है और हर दिन विशिष्ट […]
त्योहार. पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज से, राजधानी के बाजारों में छायी रौनक
पटना : शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. दीपावली रविवार को मनायी जायेगी. दीपोत्सव एक नवंबर को भाई दूज के साथ समाप्त होगा. इन पांच दिनों का अपना-अपना महत्व है और हर दिन विशिष्ट पूजा उपासना व धार्मिक काम होेंगे. इस दौरान नया काम शुरू करने, नयी वस्तुओं, संपत्ति आदि खरीदने, मिलने-जुलने तथा उत्सव मनाने की परंपरा है.
आज क्या खरीदें?
देवी लक्ष्मी धन की देवी हैं और धन्वंतरि स्वास्थ्य और आयु के देवता हैं. इस कारण दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन धन (वस्तु) खरीदने से 13 गुणा वृद्धि होती है. धनतेरस के दिन चांदी के बरतन खरीदना अत्यंत शुभ माना गया है. दिन चढ़ने पर या सायंकाल में आभूषण और बरतन खरीदनी चाहिए.
इस दिन दीपावली पर पूजने के लिए लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का भी खरीद होती है. पं अमित माधव महाराज कहते हैं कि इस दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती है. भगवान धन्वंतरि जब प्रकट हुए थे, तो उनके हाथों में कलश था. इस कारण बरतन की खरीदारी की जाती है.
सर्राफा बाजार फेवरेट
धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में खूब धन बरसेगा. एक अनुमान केमुताबिक इस धनतेरस पटना में 1100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा. ऑटो मोबाइल सेक्टर की बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शोरूम संचालकों की मानें तो धनतेरस से पहले ही राजधानी के विभिन्न शोरूमों में करीब तीन हजार कार व लगभग छह हजार बाइक की बुकिंग हो चुकी है, जिनकी डिलेवरी धनतेरस पर होगी. बाजार विशेषज्ञों ने इस धनतेरस पर करीब 400 करोड़ रुपये के सर्राफा बाजार की उम्मीद जतायी है. इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में 320 करोड़, बरतन में 85 करोड़, मोबाइल में 35 करोड़ व रियल इस्टेट सेक्टर में 25 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का उम्मीद है.
किस दिन क्या ?
शुक्रवार : धनतेरस
धनवन्तरि पूजा, कुबेर पूजन, हनुमान जयंती, सायंकालीन दीपदान, प्रदोष व्रत
शनिवार: छोटी दीवाली
उबटन स्नान, यमतर्पण, सायंकाल दीपदान
रविवार : दीपावली
पितृपूजन, महालक्ष्मी पूजन, कुबेर पूजन, महाकाली पूजा
कमला जयंती, दीपमाला
सोमवार: गोवर्धन पूजा
अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, राजा बली की पूजा
मंगलवार: भाई दूज
भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा
राशि के अनुसार खरीदारी
मेष : चांदी के बरतन और इलेक्ट्रॉनिक
वृषभ : चांदी, स्टील, अल्यूमिनियम, कपड़ा, तांबे का बरतन
मिथुन: सोना, तांबा, लोहा आदि
कर्क: चांदी का चेन, स्टील, फ्रिज
सिंह: सोना, कांसा, कपड़े आदि
कन्या: सोना, पीतल, गणेश की प्रतिमा, इलेक्ट्राॅनिक सामान
तुला: चांदी ,लोहा ,सफेद रंग के सामान व वाहन
वृश्चिक: सोना, तांबा, वाहन आदि
धनु: सोना, पीतल, कांसे की प्रतिमा
मकर: लोहा, स्टील की वस्तुएं
कुंभ: सोना, सौंदर्य के सामान आदि
मीन: सोना के आभूषण, चांदी के बरतन और इलेक्ट्रॉनिक सामान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement