Advertisement
एक वर्ष में तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम
पटना : पटना का अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम 2017 तक बन कर तैयार हो जायेगा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की आपत्ति के कारण इसका काम अभी रुका है. यह जानकारी गुरुवार को कला-संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सूचना-भवन में में दी. उन्होंने बताया कि बिहार में फिल्म निर्माण का रास्ता भी जल्द खुलेगा. सरकार फिल्म […]
पटना : पटना का अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम 2017 तक बन कर तैयार हो जायेगा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की आपत्ति के कारण इसका काम अभी रुका है. यह जानकारी गुरुवार को कला-संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने सूचना-भवन में में दी. उन्होंने बताया कि बिहार में फिल्म निर्माण का रास्ता भी जल्द खुलेगा. सरकार फिल्म नीति बना रही है.
बेगूसराय में सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की स्मृति में लाइब्रेरी भी खुलेगा. नालंदा का महाबोधि बिहार नेशनल हेरिटेज से जुड़ गया है. उन्होंने बताया कि खेल स्टेडियम के लिए गाइड लाइन बनायी जा रही है. विभिन्न जिलों में 49 नये स्टेडियमों का निर्माण भी होगा. मोइनुल हक स्टेडियम के कायाकल्प की भी विभाग ने योजना बनायी है. यहां क्रिकेट के आयोजन के लिए बीसीसीआइ को आग्रह पत्र लिखा गया है. बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को विशेष प्रशिक्षण के लिए 16 लाख रुपये का अावंटन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement