पटना : डाॅ राकेश गुप्ता, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बिहार-झारखंड के नये अंचल प्रबंधक बनाये गये हैं. उन्होंने बुधवार को आर ब्लॉक स्थित पीएनबी के अंचल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. अंचल प्रबंधक संजीव शरण के स्थानांतरण होने के कारण बैंक ने डाॅ राकेश गुप्ता को यह जिम्मेवारी दिया है. प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त डा. राकेश गुप्ता ने अपनी 33 साल की बैंकिंग सेवा
अवधि के दौरान बैंकिंग ऑपरेशन, प्रशासनिक कार्यालय, बैंकिंग विकास तथा विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य किया है. 2010 में उप महाप्रबंधक एवं 2013 में महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नित प्राप्त किया. डा. गुप्ता श्रीगंगानगर, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के मंडल प्रमुख पद पर भी रहे.