पटना : गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी निर्माण के लिए बिहार की पंचायतों से लोहा और मिट्टी इकट्ठा करनेवाले आठ हजार मुखियाओं व तीन हजार पंचायत भाजपा अध्यक्षों की तसवीर गांधी नगर संग्रहालय में लगेगी. लौह व मिट्टी संग्रह में महत्ती भूमिका निभानेवाले मुखियाओं व पंचायत अध्यक्षों की तसवीरें बिहार भाजपा गुजरात भेज रही है.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की लौह प्रतिमा देखने नर्मदा तट पर जानेवाले लोग बिहार के पंचायतों के मुखिया और भाजपा पंचायत अध्यक्षों की तसवीरें भी देख सकेंगे. बिहार भाजपा ने लौह व मिट्टी संग्रह करने वाले मुखिया और पार्टी के पंचायत अध्यक्षों की तसवीरें एकत्रित की है. लौह संग्रह समिति के बिहार संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया कि एक-एक मुखिया और भाजपा पंचायत अध्यक्षों की तसवीरों की फाइलिंग की गयी है. इसे लौह व मिट्टी किटों के साथ नहीं, बल्कि अलग से भेजा जा रहा है.
उनकी तसवीरों को संग्रहालय में संरक्षित करने की वृहद योजना है. इसके लिए स्टैचू ऑफ यूनिट की इंजीनियर्स की अलग कमेटी बनी है. इस बीच रविवार को गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की लौह प्रतिमा निर्माण के लिए बिहार के मंडल- मंचायत और जिलों से एकत्रित की गयी मिट्टी- लोहा गांधी नगर रवाना किया गया. लौह व मिट्टी लोड ट्रकों को लौह संग्रह समिति के प्रदेश संयोजन संजीव चौरसिया ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया. लोहा व मिट्टी को 11 हजार किटों में पैक कर गजिरात रवाना किया गया.