13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन पहले दिन 1000 छात्रों ने भरे फॉर्म

तीन नवंबर तक भरे जायेंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म पटना : मैट्रिक और इंटर 2017 के रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गया. सुबह से ही तमाम स्कूल के प्राचार्य लॉगिंग करने में जुटे रहे. रजिस्ट्रेशन 25 अक्तूबर से 3 नवंबर तक किया जाना तय है. लेकिन पहले ही दिन कई स्कूलों ने आधे से अधिक छात्रों का […]

तीन नवंबर तक भरे जायेंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म
पटना : मैट्रिक और इंटर 2017 के रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गया. सुबह से ही तमाम स्कूल के प्राचार्य लॉगिंग करने में जुटे रहे. रजिस्ट्रेशन 25 अक्तूबर से 3 नवंबर तक किया जाना तय है. लेकिन पहले ही दिन कई स्कूलों ने आधे से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन करवा दिया. पहले दिन 1000 से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरे.
छात्रों से भरवाया गया है हार्ड काॅपी : रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की त्रुटि ना हो, इसके लिये छात्रों से रजिस्ट्रेशन फार्म भरवा जा रहा है. छात्रों को रजिस्ट्रेशन फाॅर्म का हार्ड कॉपी देकर जानकारी भरवा लिया गया है. इसके बाद शिक्षक उन जानकारी को छात्र के ऑन लाइन फाॅर्म पर अपडेट कर रहे है.
कई स्कूलों ने सोमवार तो कई स्कूलों ने मंगलवार को भी छात्रों से जानकारी लिया है. छात्रों की मदद के लिये शिक्षकों एक हेल्प डेस्क भी कई स्कूलों ने बनाया है. इस हेल्प डेस्क से हार्ड कॉपी भरने में मदद दी जा रही है.
फाॅर्म में त्रुटि हुई तो जिम्मेवारी स्कूल प्रशासन की : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम स्कूलों को निर्देश दिया है कि रजिस्ट्रेशन फार्म पूरी तरह से वेरिफाई करके ही भरे. अगर किसी छात्र के फार्म में कोई त्रुटि होगी तो इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक की होगी. इसको देखते हुए तमाम स्कूल छात्रों से लिखित आवेदन भरवा कर उसे ऑन लाइन फार्म में दुबारा भर रहे है.
अधिकांश स्कूल कैफे और शिक्षण संस्थान से करवा रहे रजिस्ट्रेशन: स्कूलों में कंप्यूटर की सुविधा नहीं होने के कारण अधिकांश स्कूल परिसर के बाहर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर रहे है.
जिन स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है या एक या दो ही कंप्यूटर है तो ऐसे स्कूल बाहर के किसी कैफेे से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला का अधिकांश स्कूल के पास कंप्यूटर नहीं है, ऐसे में स्कूल बाहर से रजिस्ट्रेशन करवाने को मजबूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें