Advertisement
किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट, थाने पर प्रदर्शन
जीआरपी ने कुछ किन्नरों को हिरासत में लिया, तो एक-दूसरे गुट से भिड़े पटना : किन्नरों के दो गुट में सोमवार को जम कर मारपीट हुई. यह मारपीट जाआरपी थाने से लेकर मीठापुर, जक्कनपुर थाने तक हुई. इसमें करीब आधा दर्जन किन्नर चोटिल हो गये. घटना के दौरान दोनों पक्ष जक्कनपुर थाने पहुंचा और केस […]
जीआरपी ने कुछ किन्नरों को हिरासत में लिया, तो एक-दूसरे गुट से भिड़े
पटना : किन्नरों के दो गुट में सोमवार को जम कर मारपीट हुई. यह मारपीट जाआरपी थाने से लेकर मीठापुर, जक्कनपुर थाने तक हुई. इसमें करीब आधा दर्जन किन्नर चोटिल हो गये. घटना के दौरान दोनों पक्ष जक्कनपुर थाने पहुंचा और केस दर्ज कराने के लिए उग्र हो गया.
संतोष किन्नर ने नग्न प्रदर्शन भी किया, लेकिन थानेदार ने केस दर्ज नहीं किया, बल्कि उन्हें समझा कर वापस कर दिया. दरअसल, पटना जीआरपी ने सोमवार की सुबह दानापुर, पुरंदरपुर, जयप्रकाश नगर के रहनेवाली किन्नर रेखा, हसीना, साधू, बब्बन को हिरासत में लिया था.
इन लोगों पर ट्रेन में पैसा मांगने और गलत धंधा करने का आरोप है. लेकिन, किन्नरों ने बताया कि वे ट्रेन में पैसा नहीं मांगते. वह सिर्फ घरों में बधाइयों से पैसा वसूलती हैं. इसके बाद जीआरपी ने पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया. इस पर इस गुट को पता चला कि मीठापुर में सब्जी का कारोबार करने वाले संतोष किन्नर ने इन लोगों को जीआरपी के हाथों पकड़वाया है. इस पर ये उग्र हो गये.
जकंशन पर मौजूद कुछ किन्नरों से मारपीट की और मीठापुर में संतोष किन्नर के घर भी पहुंचे गये. वहां मारपीट की. इस पर संतोष गुट के लोग भी बाहर निकल आये. फिर दोनों गुटों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई. सड़क पर तांडव करते हुए ये जक्क्नपुर थाने पहुंचे गये.
थाने में संतोष किन्नर ने केस दर्ज करने की मांग की. थानेदार ने केस लेने से मना कर दिया, तो वह नग्न हो गया. उसने प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में थानेदार ने समझा-बुझाकर दोनों गुटों को वापस कर दिया. केस दर्ज नहीं किया गया. िकन्नरों के हंगामे के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement