21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मैट्रिक व इंटर का रजिस्ट्रेशन, 14-14 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, ऑनलाइन होगा मूल्यांकन

पटना : मैट्रिक और इंटर, 2017 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जायेगी. 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए लाॅगिंग करने वाले प्राचार्यों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दी […]

पटना : मैट्रिक और इंटर, 2017 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जायेगी. 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए लाॅगिंग करने वाले प्राचार्यों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दी गयी है. प्राचार्य जिला शिक्षा कार्यालय से यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं. समिति की मानें तो जिन प्राचार्य का नाम सूची में समिति द्वारा भेजी गयी है, वही प्राचार्य छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करेंगे. स्कूलों में दीपावली की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. दीपावली में एक दिन की ही छुट्टी होगी.
कई ऐसे स्कूल हैं, जहां कई प्राचार्य का मामला विवाद में है. ऐसे में समिति कार्यालय ने संबंधित सभी जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूल और कॉलेजो के प्राचार्यों के नाम की सूची मांगी गयी थी. जिला शिक्षा कार्यालय ने जिन प्राचार्य के नाम की सूची समिति को उपलब्ध करायी है, उन्हीं प्राचार्य के नाम से यूजर आइडी और पासवर्ड समिति ने भेजी है. ज्ञात हो कि कई स्कूलों में एक से अधिक प्राचार्य होने का दावा किया जा रहा था. ऐसे में समिति ने जिला शिक्षा कार्यालय को यह जिम्मेवारी दी थी.
रजिस्ट्रेशन फाॅर्म की हार्ड कॉपी का सैंपल भेजा गया: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में छात्र संबंधित किन-किन बातों की जानकारी दी जायेगी. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन फाॅर्म की हार्ड कॉपी स्कूलों और कॉलेजों को उपलब्ध करायी गयी है. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि इस सैंपल पर छात्रों से सारी जानकारी भरवाएं. इसके बाद ऑनलाइन प्रत्येक छात्र का रजिस्ट्रेशन स्कूल और कॉलेज प्रशासन करेगा.
14 लाख से अधिक इंटर में हो सकता है रजिस्ट्रेशन : इंटर में इस बार 14 लाख से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, मैट्रिक में भी 14-15 लाख परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है. मैट्रिक में शामिल होनेवाले लगभग 14 लाख परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं, जो छात्र मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं, उन्हें समिति दोबारा मौका देगी.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन अब ऑनलाइन होगा. इसके लिए हर जिले में दो या तीन मूल्यांकन केंद्र बनाये जायेंगे. हर केंद्र पर शिक्षकों की संख्या के अनुसार कंप्यूटर होंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 30 हजार कंप्यूटर उपलब्ध करवायेगी. समिति ने कंप्यूटर उपलब्ध करवाने के लिए टीसीएस एजेंसी को चुना है. वहीं, नवंबर में होनेवाली कंपार्टमेंटल परीक्षा के मूल्यांकन के लिए 4000 कंप्यूटरों की जरूरत होगी. लगभग दो लाख परीक्षार्थी मैट्रिक व इंटर के कंपार्टमेंटल में शामिल होंगे. 3.5 लाख उत्तर पुस्तिकाएं की उपयोग होंगी. 10 हजार शिक्षक इसे जांचेंगे.
छोटे जिलों में मूल्यांकन केंद्र नहीं: जिन जिलों में मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी कम होंगे, वहां मूल्यांकन केंद्र नहीं बनाया जायेगा. समिति के अनुसार किसी भी जिले में दो या तीन ही मूल्यांकन केंद्र बनाये जायेंगे. इन केंद्रों पर ही सारे शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य करना होगा.
प्रदेश भर में लगभग 100 मूल्यांकन केंद्र बनाये जायेंगे.सभी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप कुमार सिन्हा के चैंबर से जुड़े रहेंगे.
शिक्षकों को ट्रेनिंग : मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. बिहार बोर्ड ने स्कूलों से शिक्षकों की सूची मांगी है, जिसमें शिक्षकों की ज्वाइनिंग तिथि, विषय, मोबाइल नंबर, इमेल आदि शामिल होगा. कंपार्टमेंटल की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए नवंबर में ट्रेनिंग होगी. वहीं 2017 के मैट्रिक और इंटर के मूल्यांकन के लिए मार्च में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
अंकपत्र और सर्टिफिकेट पर होगा आधार नंबर
मैट्रिक व इंटरमीडिएट के अंकपत्रों व सर्टिफिकेट पर आधार नंबर अंकित होगा. यह सुविधा उन छात्रों को मिलेगी, जिन्होंने इंटर और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फाॅर्म भरने के समय आधार नंबर समिति को उपलब्ध करवाया है. परीक्षा फाॅर्म भरे जाने के बाद आधार नंबर नहीं लिया जायेगा. अंक पत्र आैर सर्टिफिकेट पर आधार नंबर कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी को भी उपलब्ध करवाया जायेगा. इसके लिए समिति ने स्कूलों और छात्रों से अपील की है कि आधार कार्ड बनवा लें. आधार नंबर देने से अंक पत्र और सर्टिफिकेट की विश्वसनीयता बढ़ जायेगी. इसके अलावा अंक पत्र पर बार कोड भी दिया जायेगा. बार कोड और आधार नंबर से नकली सर्टिफिकेट और अंक पत्र बनना बंद हो जायेगा.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2016 के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए इ-मूल्यांकन यानी डिजिटल मार्किंग को लेकर 25 और 26 अक्तूबर को प्रशिक्षक दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूल और कॉलेज को इसकी सूचना दे दी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना में ही होगा. दो दिनों का प्रशिक्षण शिविर तीन शिफ्ट में चलेगा. हर शिफ्ट दो घंटे का होगा. पहला शिफ्ट सुबह आठ बजे से 10 बजे, दूसरा शिफ्ट 12 बजे से दो बजे और तीसरा शिफ्ट तीन बजे से पांच बजे तक होगा. समिति के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर तमाम शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. जो शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे, उन पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें