Advertisement
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व में पटना साहिब आनेवाले संगतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. इसके लिए कैमरे लगाने का काम भी आरंभ हो गया है. सोमवार को बौली के पास कैमरा लगाया गया. जानकारों की मानें, तो एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इतना ही नहीं […]
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व में पटना साहिब आनेवाले संगतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. इसके लिए कैमरे लगाने का काम भी आरंभ हो गया है. सोमवार को बौली के पास कैमरा लगाया गया. जानकारों की मानें, तो एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इतना ही नहीं पटना साहिब स्टेशन पर भी आनेवाले संगतों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर के बाहर की सड़कों पर बैरेकेडिंग कराने व सघन गश्ती की व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर भी लगाने की योजना है. बीते दिनों रेल एसपी ने भी निरीक्षण के बाद योजना को मूर्त रूप देने की बात कहीं थी.
खुलेगा सहायता काउंटर : शताब्दी गुरुपर्व में संगतों को नियंत्रित करनेके लिए स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में मे आइ हेल्प यू अर्थात सहायता काउंटर खोला जायेगा. डीएम के निर्देश के आलोक में पटना जंकशन व पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर की व्यवस्था की जायेगी. ताकि, संगतों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
मुख्य कार्यक्रम स्थल, ठहरने के स्थान, रेलवे स्टेशनों, बड़े पार्किंग स्थलों व प्रमुख चौक-चौराहों पर भी आवश्यक सूचनाएं प्रसारित करने की व्यवस्था की गयी है.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण : रविवार को सीएम नीतीश कुमार की ओर से किये गये निरीक्षण के उपरांत कार्य में तेजी आये, इसके लिए डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने तख्त साहिब, कंगन घाट समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. बताते चले कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी, 2017 को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इसके लिए प्रशासन, प्रबंधक कमेटी व पंजाब सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है.
पटना : पटना सिटी स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम परिसर का जीर्णोद्धार के लिए कांट्रैक्टर का चयन लॉटरी से होगा. लॉटरी में शामिल होने के लिए कांट्रैक्टरों को 28 अक्तूबर को भवन निर्माण विभाग बुलाया गया है. लॉटरी में शामिल होनेवाले सात कांट्रैक्टर में छह पटना और एक नालंदा जिले के हैं. मनोज कमलिया स्टेडियम परिसर के जीर्णोद्धार के लिए भवन निर्माण विभाग ने टेंडर जारी किया.
सात कांट्रैक्टरों ने टेंडर भरा है. इसमें मनोज कुमार खरकुआं गुलजारबाग, झूलन कुमार सिंह महनादपुर नालंदा, चंद्रशेखर प्रसाद साकेत बिहार अनीसाबाद, सोनभद्रा कंस्टक्शन कंकड़बाग, श्रवण कुमार मेसर्स मां सरस्वती कंस्ट्रक्शन
अशोक नगर, संतोष कुमार प्रभार कंस्ट्रक्शन काली मंदिर रोड व मधु रंजन कुमार अनिसाबाद शामिल है. टेंडर में सभी कांट्रैक्टरों ने निर्धारित राशि का 10 फीसदी कम रेट भरा है. एक समान रेट के कारण लॉटरी निकाल कर कांट्रैक्टर का चयन होगा. भवन निर्माण विभाग ने मनोज कमलिया स्टेडियम परिसर के जीर्णोद्धार के लिए 75 लाख खर्च निर्धारित किया है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि समान
रेट रहने पर लॉटरी निकालनाअनिवार्य होता है. ऐसा कोई पहलीबार नहीं हो रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement