21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली-गली योजना में खर्च होंगे 190 करोड़

सात निश्चय : 28 अक्तूबर को होना है उद्घाटन, योजना को जमीन पर उतारने की कवायद तेज पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को चरणबद्ध तरीके से जमीन पर उतारने की कोशिश शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री नाली-गली योजना पर तीन विभागों ने काम करना शुरू कर दिया है. इसमें नगर विकास एवं आवास […]

सात निश्चय : 28 अक्तूबर को होना है उद्घाटन, योजना को जमीन पर उतारने की कवायद तेज
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को चरणबद्ध तरीके से जमीन पर उतारने की कोशिश शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री नाली-गली योजना पर तीन विभागों ने काम करना शुरू कर दिया है. इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग अब पक्की नाली-गली योजना को क्रियान्वयन की तैयारी में जुट गया है. योजना का उद्घाटन 28 अक्तूबर को होगा. इस योजना से मोहल्ले में जहां नाली-गली नहीं है या जिस मोहल्ले में नाला-गली कच्ची है उसको पक्कीकरण कर मुख्य नाली और मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाना है.
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर नाली-गली का पक्कीकरण योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कुल 190 करोड़ खर्च कर पक्की नाली-गली का निर्माण कराया जायेगा. इसमें विभाग द्वारा 140 करोड़ पहले ही जारी कर दिया गया है, जिससे राज्य के 120 नगर निकायों में कार्य आरंभ हो गया है. शेष नगर निकायों में योजनाओं का चयन किया जा रहा है. विभाग द्वारा 50 करोड़ राशि निर्गत करने की स्थिति में है.
नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निकाय स्तर पर ही किया जाना है. इसके लिए हर वार्ड द्वारा योजना का चयन करना और उसकी प्राथमिकता को निर्धारित करना है. वार्ड स्तर पर छोटी-छोटी योजनाएं बनायी जायेगी. विभाग की ओर से वित्तीय सहायता और योजनाओं को पालन करने का निर्देश दिया जायेगा. नगर निकाय क्षेत्रों में सरकार द्वारा 9303733.61 मीटर गली की सड़कों को पक्कीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी तरह से नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी क्षेत्र में 4918678.06 मीटर पक्की नालियों का निर्माण कराना है. इसी तरह से पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में 8391 पंचायतों की गलियों और नालियों का पक्कीकरण की योजना तैयार की गयी है. पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के एक लाख 14 हजार 733 वार्डों में पक्की नाली और गली का निर्माण कराया जाना है.
इसमें अभी तक भौतिक लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. विभाग के पदाधिकारियों की माने तो इस वित्तीय वर्ष में कुल वार्डों का 20 फीसदी में पक्की गली-नाली की निर्माण कराया जाना हैं. प्रत्येक घर पक्की सड़क एवं नाली से जुड़े. इसके लिए सभी वार्डों में स्थित कच्ची गलियों को चिह्नित कर सूचीबद्ध किया गया है.
टाइल्स पथ का किया जाना है निर्माण
गलियों में पीसीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स पथ का निर्माण किया जायेगा. जिन गलियों की चौड़ाई छह मीटर से कम हो उनमें यथासंभव इंटरलॉकिंग टाइल्स पथ ही बनाया जायेगा. जिन सड़कों का पीसीसी किया गया है उसमें पथ के सात नाली का भी प्रावधान किया गया है. इधर पंचायतों में निर्मित होनेवाले नाली गली योजना में वार्ड सदस्यों को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें