Advertisement
मासूम के गले से निकला सिक्का बच गयी जान
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गले में अटके सिक्का को निकाल कर एक मासूम की जान बचा ली गयी. ऑपरेशन इंडोस्कोपी के माध्यम से किया गया. छपरा के रहने वाले सुरेश कुमार के आठ साल के बच्चे के गले में उस समय सिक्का अटक गया, जब उसने मिठाई खा ली. सुरेश ने […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गले में अटके सिक्का को निकाल कर एक मासूम की जान बचा ली गयी. ऑपरेशन इंडोस्कोपी के माध्यम से किया गया. छपरा के रहने वाले सुरेश कुमार के आठ साल के बच्चे के गले में उस समय सिक्का अटक गया, जब उसने मिठाई खा ली.
सुरेश ने बताया कि छपरा जिले में वह एक दुकान से मिठाई लेकर आये थे,
जिसमें पांच का सिक्का था. मिठाई के साथ बच्चे सिक्का को भी निगल गया. बच्चे को छपरा स्थित किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां सिक्का और अंदर चला गया. ऐसे में बच्चा बोल भी नहीं पा रहा था, खाना-पीना भी बंद कर दिया था. वहां के डॉक्टरों ने पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इएनटी विभाग के एचओडी डॉ सतीश कुमार और उनकी टीम ने करीब सवाघंटे सर्जरी के बाद गले से सिक्का निकाल दिया.डॉ सतीश ने बताया कि सिक्का काफी देर तक फंसा रहा इस कारण गला व नस में सूजन आ गया है. बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है. वह पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसीयू में भरती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement