मनेर:थाना क्षेत्र के लोदीपुर बांध के नजदीक गुरुवार की देर रात को छत के उपर सो रही चालीस वर्षीया विधवा की अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी . घटना रात के करीब डेढ़ बजे की करीब बतायी जा रही है. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने उसके शव को सड़क पर रख कर अगजनी करते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार लोदीपुर, बांधपर निवासी स्व लाल साहेब राय की विधवा अंजू देवी हर रोज की तरह गुरुवार की रात भी अपने घर की छत पर सास राधिका देवी व बेटी के साथ सोयी हुई थी. इसी बीच देर रात को करीब डेढ़ बजे कुछ अपराधियों ने अंजू देवी के सिर व पेट में धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया. पास में सोयी सास व बेटी ने उसे तड़पता हुआ देख कर हो -हल्ला किया. घायल अवस्था में उसे लोग इलाज के लिए दानापुर ले गये. इसी बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.
महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने उसके शव को बीच सड़क पर रख कर अगजनी करते हुए एनएच 30 को तीन बजे रात से जाम कर दिया. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. . जाम के कारण स्कूली बस व एंबुलेंस भी फंसे रहे. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस व दानापुर एएसपी राजेश कुमार ने ग्रामीणों व परिजनों को समझा- बुझा कर शुक्रवार की दोपहर दो बजे जाम समाप्त करवाया. मनेर थानाध्यक्ष एकरामुल हक ने बताया कि मृतका के बेटी के बयान पर हत्या मामले में गांव के ही ट्रक ड्राइवर विकास सिंह समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.