17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी प्रस्ताव में किया शामिल, डाक बंगला चौराहे पर बनेगा भूमिगत पाथ वे

पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर बनाये गये प्रस्ताव में डाकबंगला चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए चारों दिशाओं में भूमिगत पाथवे बनाने का प्रस्ताव शामिल किया गया है. इसके साथ ही डाकबंगला चौराहा और यहां अवस्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन के पास की खाली पड़ी सरकारी जमीन का सर्वे करा कर उसका सौंदर्यीकरण भी कराया […]

पटना : स्मार्ट सिटी को लेकर बनाये गये प्रस्ताव में डाकबंगला चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए चारों दिशाओं में भूमिगत पाथवे बनाने का प्रस्ताव शामिल किया गया है. इसके साथ ही डाकबंगला चौराहा और यहां अवस्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन के पास की खाली पड़ी सरकारी जमीन का सर्वे करा कर उसका सौंदर्यीकरण भी कराया जायेगा.

इसको लेकर सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया. आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के कंसलटेंट आर्की टेक्नो को गांधी मैदान में भूमिगत पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव व डिजाइन तथा प्राक्कलन तैयार कर 15 नवंबर तक प्रस्तुत करने को कहा है.

स्मार्ट सिटी के कंसल्टेंट आर्की टेक्नो के प्रतिनिधि ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट सिटी के विभिन्न पहलुओं को बताया. बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, यातायात एसपी पीके दास, अपर नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक बिहार राज्य जल पर्षद के कपिल अशोक शीर्षत सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
आयुक्त ने दिया निर्देश
कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान के चारों ओर के क्षेत्र को फोर लेन करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जाये, पेब्लस ब्लॉक लगाने, अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण तथा नाला का भी प्रस्ताव 15 नवंबर तक दें.
सर्पेंटाइन रोड नाला एवंं मंदिरी नाला के ऊपर सड़क बनाने की योजना के संबंध में शीघ्र डीपीआर बना कर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें. साथ ही चयनित क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने तथा इस क्षेत्र की सारी नलियों को ढ़के जाने के संबंध में बुडको को प्रसताव समर्पित करने को कहा है.
रिवर फ्रंट डेवल्पमेंट के तहत कलेक्ट्रेरिएट घाट से महेंद्रू घाट तथा बांस जैसे घाटों का सौंदर्यीकरण, चिल्ड्रेन पार्क, उद्यान का विकास, पार्क का निर्माण, वेंडिंग जोन तथा पाथ वे का निर्माण करें.
कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम तथा संबंधित संस्था के प्रतिनिधि कमला नेहरू स्लम क्षेत्र के विकास के लिए प्रोजेक्ट
तैयार करें.
डाकबंगला चौराहा के पास स्थित स्कूल निरीक्षक के कार्यालय भवन की जगह आइटी टावर का निर्माण कराने का प्रस्ताव सम्मिलित
किया जाये.
अंचल पदाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया गया कि वे डाकबंगला चौराहा और अवस्थित लोकनायक जयप्रकाश भवन के पास की खाली पड़ी सरकारी जमीन का सर्वे कर प्रस्ताव दें.
इनकम टैक्स चौराहा गोेलंबर का सौंदर्यीकरण करें और 25 नवंबर तक डीपीआर प्रस्तुत करें.
नूतन अंचल को निर्देश दिया गया है कि बकरी बाजार और न्यू मार्केट पटना का सर्वे अंचल पदाधिकारी से कराये और 27 अक्तूबर तक प्रस्ताव दें.
जीपीओ गोलंबर से पटना जंकशन के बीच के क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के नीचे पाथ वे का निर्माण , सड़क चौड़ीकरण करें और 15 नवंबर तक प्रस्ताव भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें