14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण : गांधी मैदान में लंगर की सेवा को लेकर संत बाबा ने बनायी डिजाइन

पटना सिटी : संत बाबा मोहन सिंह जी लंगर वाले शताब्दी गुरुपर्व में गांधी मैदान में बनने वाली टेंट सिटी में मुख्य लंगर की सेवा देंगे. रविवार को संत बाबा ने अपने अनुयायियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण किया और प्रबंधक कमेटी को टेंट सिटी में लंगर की सेवा के लिए डिजाइन व कार्य […]

पटना सिटी : संत बाबा मोहन सिंह जी लंगर वाले शताब्दी गुरुपर्व में गांधी मैदान में बनने वाली टेंट सिटी में मुख्य लंगर की सेवा देंगे. रविवार को संत बाबा ने अपने अनुयायियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण किया और प्रबंधक कमेटी को टेंट सिटी में लंगर की सेवा के लिए डिजाइन व कार्य योजना बना कर सौंपी .
संत बाबा ने प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह, अधीक्षक अवतार सिंह व जगजोत सिंह सोही के साथ बैठक कर सेवा की योजना पर भी मंथन किया. अधीक्षक ने बताया कि संत बाबा मान सिंह भेवा वाले हरियाणा के अनुयायी संत बाबा मोहन सिंह को गांधी मैदान में प्रस्तावित टेंट मुख्य लंगर की सेवा सौंपी है. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कंगन घाट पर बनने वाली टेंट सिटी में लंगर की सेवा पंजाब के संत बाबा रोड़ा वाले बाबा बलजिंदर सिंह को सौंपी है. प्रबंधक कमेटी की ओर से एक दर्जन से अधिक जगहों पर लंगर चलाने की व्यवस्था है.
धरातल पर दिखे काम , ठहरने की हो व्यवस्था : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में आठ सदस्यीय कमेटी के पांच सदस्य उपस्थित थे. चेयरमैन ने बताया कि जागृति यात्रा तख्त साहिब से रवाना होने के बाद अब प्रकाश पर्व का आगाज हो गया है. समय कम है. हर काम को धरातल पर लाना है. चीजों में सुधार कराना है. भीड़भाड़ से बचने के लिए गुरुघर में सिख संगतों के आने का सिलसिला एक पखवारा बाद शुरू होगा.
तख्त साहिब में आ रही संगत
पटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रांतों से सैकड़ों की संख्या में सिख संगत पहुंच रही है. रविवार को भी पंजाब से 60 सिख संगत ने मत्था टेका और गुरुघर का आशीष लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें