Advertisement
पटना से बेंगलुरु की सीधी हवाई उड़ान Rs 4288 से शुरू
पटना : पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु की सीधी हवाई सेवा की शुरुआत 24 अक्तूबर से होगी. इंडिगो एयरलाइंस इस सेवा की शुरुआत कर रहा है. सीधी उड़ान की टिकट 4288 रुपये से शुरू है. यह कीमत लाइट फेयर श्रेणी के तहत ली जा रही है. शुरुआती सात दिनों में इस श्रेणी की सभी टिकट बुक […]
पटना : पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु की सीधी हवाई सेवा की शुरुआत 24 अक्तूबर से होगी. इंडिगो एयरलाइंस इस सेवा की शुरुआत कर रहा है. सीधी उड़ान की टिकट 4288 रुपये से शुरू है. यह कीमत लाइट फेयर श्रेणी के तहत ली जा रही है. शुरुआती सात दिनों में इस श्रेणी की सभी टिकट बुक होचुकी हैं. 24 से 30 अक्तूबर तक रेगुलर फेयर श्रेणी के तहत 4499 रुपये की टिकट उपलब्ध हैं. कुछ अतिरिक्त सेवाओं के साथ 6619 में भी टिकट बुक करा सकते हैं. सीधी हवाई सेवा शुरू होने के कारण लोगों को काफी फायदा होगा.
दीपावली और छठ में कम कीमत के टिकट बुक : दीपावली में आने के लिए कम कीमतों की टिकट बुक हो चुकी हैं. नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए कम से कम 5288 रुपये चुकाने होंगे. दीपावली के दिन यह टिकट 4286 की है. वहीं छठ में आने के लिए 5288 रुपये की टिकट अब भी उपलब्ध है. लौटने के लिए 7 से 9 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
ढाई घंटे का सफर
पटना व बेंगलुरु के बीच सीधी विमान यात्रा करीब 2.30 घंटे की होगी. बेंगलुरु से विमान दोपहर 12.05 बजे खुलेगी, जो दोपहर 2.30 बजे यहां पहुंचेगी. वहीं, पटना से बेंगलुरु की विमान रात 8.35 बजे खुलेगी. यह रात 11.05 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
पहले चार घंटे की यात्रा
नॉन स्टॉप सेवा के पहले पटना व बंगलुरू के बीच हवाई यात्रा वाया रांची व कोलकाता होती थी. वाया रांची 30 मिनट हॉल्ट के बाद यह यात्रा 3 घंटे 40 मिनट की होती थी. वहीं, वाया कोलकाता यह चार घंटे की होती थी. कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 30 मिनट का हॉल्ट होता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement