10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

हादसा . शौच करने गये थे तीनों बच्चे, मरनेवालों में फुआ, भतीजा व भतीजी मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार गांव के नजदीक रविवार की सुबह को घर से शौच के लिए निकले एक ही परिवार के तीन बच्चों की सोन सोता नदी में डूबने से मौत हो गयी. तीनों बच्चे रिश्ते में फुआ, […]

हादसा . शौच करने गये थे तीनों बच्चे, मरनेवालों में फुआ, भतीजा व भतीजी
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार गांव के नजदीक रविवार की सुबह को घर से शौच के लिए निकले एक ही परिवार के तीन बच्चों की सोन सोता नदी में डूबने से मौत हो गयी. तीनों बच्चे रिश्ते में फुआ, भतीजा व भतीजी हैं. तीनों के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार शेरपुर बाजार गांव निवासी हरिहर राय की 12 वर्षीय पुत्री कौशल्या कुमारी अपने भतीजा रोशन कुमार (5 साल) व भतीजी गुड़िया कुमारी (8 साल) के साथ रविवार की सुबह घर के लोगों से बगैर बोले ही शौच के लिए नदी की ओर निकल गयी थी. शौच के बाद तीनों सोन सोता नदी में हाथ धोने के लिये गये. इसी दौरान तीनों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये .
आसपास के लोगों ने बच्चों को नदी में डूबता देख कर बचाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गयी. तीनों के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गये और खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. गांव के किसी व्यक्ति ने उन तीनों को नदी के किनारे ईंट भट्ठा के पास शौच करते देखा था, तो इसके बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने नदी में खोजबीन की. काफी खोजबीन के बाद नदी से बारी- बारी से तीनों के शव नदी से बरामद किये गये.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, दानापुर भेज दिया . पीड़ित परिवार के मुखिया हरिहर राय ने बताया कि सुबह में उनकी 12 साल की बेटी कौशल्या उनके पोता व पोती को साथ में लेकर निकली थी, लेकिन नदी के पास कैसे पहुंची इसका पता नहीं चल सका, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि तीनों को सुबह करीब नौ बजे नदी के पास शौच करते देखा गया था. हरिहर के पुत्र विनय के एक बेटा रोशन व बेटी गुड़िया ही थी, जिन्हें ईश्वर ने छीन लिया.
अब केकरा के पुकारम बबुआ और बबिया हो…
शेरपुर बाजार गांव में एक ही परिवार के तीनों बच्चो की मौत ने जहां लोगों के दिलों को दहला दिया, वहीं मृतक रोशन व गुड़िया की मां बेबी देवी के आंसू थमने का नाम ले रहे थे. बेबी देवी रोते-रोते बेसुध हो जा रही थीं. वह बार-बार यही रट लगा रही थीं अब केकरा के पुकारम बबुआ और बबिया. भगवान के हमरे गोद के सुनी कर खुशी मिलल.
अब हम केकरा डांटम, केकरा दुलार करम. आसपास में बैठी महिलाएं उसे होश में लातीं. होश में आते ही फिर रोते हुए अपने दिल का हाल बयां करने लगतीं. महिलाएं तरह-तरह की बातें कर उसे सांत्वना देतीं. वहीं, मृतका कौशल्या के पिता व रोशन और गुड़िया के दादा हरिहर राय एक कोने में खड़ा होकर रोते रहे और कहते कि अब केकरा के आपन कंधा पर लेेकर बाजार घुमम हो भगवान. तीनों के एक साथ रोज शाम में लेकर जाइत रही बाजार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें