14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें टेंशन फ्री ,नहीं दुखेगा आपका दिल

फुलवारीशरीफ: प्रदेश के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा ताकि वे बीमारियों से दूर रहें. शनिवार को एम्स में इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियो वेसकुलर थ्रोसिस सर्जन के दो दिवसीय सीएमइ का उद्घाटन करते हुए वित्तमंत्री ने कार्यक्रम के सचिव डॉ संजीव कुमार को बधाई दी. उन्होंने […]

फुलवारीशरीफ: प्रदेश के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा ताकि वे बीमारियों से दूर रहें. शनिवार को एम्स में इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियो वेसकुलर थ्रोसिस सर्जन के दो दिवसीय सीएमइ का उद्घाटन करते हुए वित्तमंत्री ने कार्यक्रम के सचिव डॉ संजीव कुमार को बधाई दी.

उन्होंने दिल के बारे में कहा कि दिल बहुत ही कोमल और संवेदनशील होता है. इसके डॉक्टर भी बड़े ही दयालु होते हैं. एम्स में सिर्फ इलाज हीं नहीं होता है, बल्कि नयी नयी तकनीक और शोध भी होती है. एडीजीपी विधि व्यवस्था अलोक राज ने कहा कि एम्स में इस तरह के कार्यक्रम से चिकित्सकों और मरीजों का फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल बदलने की जरूरत है और आज के भाग-दौड़ में लोग तनाव ग्रस्त रहते हैं. इससे बचने के लिए तनाव मुक्त रहें ताकि हृदय रोग व अन्य बीमारी से मुक्त रह पायेंगे. मौके पर सामान्य प्रशासन व निगरानी विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीएस गंगवार, दिल्ली एम्स के डीन और हृदय रोग विशेषज्ञ बलराम आर्यन, जय कुमार सिंह आदि ने भी अपने अपने विचार रखे. इससे पहले स्वागत भाषण में एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि एम्स का केवल यह उद्देश्य है कि सुदूर गांवों में एम्स पहुंचे और गरीबों के बीच एम्स जाकर कम खर्च में इलाज हो. उन्होंने छतीसा के बारे में कहा कि टेली मेडिसीन के माध्यम से 87 हजार लोगों का इलाज हो पाया है.

इससे 50 हजार लोगों को टेली मेडिसीन के माध्यम से एम्स के डॉक्टरों के परामर्श से इलाज हो पाया है. इसे और सशक्त करने की जरूरत है. उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर कहा कि पटना एम्स में कार्यक्रम आयोजित करके बिहार के चिकित्सकों ने नये-नये तकनीकी गुर सीखे. अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव कुमार ने धन्यवाद दिया. इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ सुदीप कुमार, डॉ कांति भावना, डॉ प्रेम कुमार, डॉ प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें