10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा व भोजपुर में विशेष चौकसी : सुनील कुमार

पटना : राज्य में दुर्गापूजा और मोहर्रम का त्योहार तकरीबन शांतिपूर्वक बीता, लेकिन दो स्थानों मधेपुरा और भोजपुर में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण विशेष चौकसी बरती जा रही है. यह जानकारी एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के […]

पटना : राज्य में दुर्गापूजा और मोहर्रम का त्योहार तकरीबन शांतिपूर्वक बीता, लेकिन दो स्थानों मधेपुरा और भोजपुर में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण विशेष चौकसी बरती जा रही है.
यह जानकारी एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के बिहारीगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. गुरुवार को शांति समिति की बैठक के बाद स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गयी और झड़प हुई, जिसे नियंत्रित करने के लिए फिर से लाठीचार्ज करना पड़ा है.
मौके पर डीएम, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी कैंप कर रहे हैं. 38 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पूरे इलाके की चौकसी सख्त कर दी गयी है. इसके अलावा भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में विवाद होने के बाद ताजिया पर रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसके बाद तनाव उत्पन्न हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएम-एसपी के अलावा बीएमपी के आइजी, रोहतास रेंज के डीआइजी के अलावा अन्य अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
झड़प के दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. पीरो थाना के प्रभारी संजय शंकर को अमर्यादित व्यवहार करने के कारण निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा एएसआइ समेत अन्य कर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है.
एडीजी ने कहा कि मोतिहारी के तुरकौलिया, सीतामढ़ी, गया और गोपालगंज समेत कुछ स्थानों पर रास्ते को लेकर छिंटपुट झड़प की घटनाएं हुईं हैं. जहां भी समस्या हुई, वहां तुरंत कार्रवाई की गयी. पुलिस बल और अधिकारियों की तुरंत तैनाती कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट समेत अन्य सभी सोशल साइट्स पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 15 हजार 130 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं, जिसमें 12 हजार 336 का विसर्जन कर लिया गया है. शेष दो हजार 794 प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार तक कर लिया जायेगा. इसी तरह राज्यभर में मोहर्रम के मौके पर 12 हजार 998 पहलाम को लाइसेंस दिया गया है, जिसमें 11 हजार 307 का प्रदर्शन हो चुका है. शेष 1691 का एक दिन में हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य की सीमावर्ती जिलों में त्योहार के दौरान शराब तस्करी के मामलों पर खासतौर से चौकसी रखने के लिए कहा गया है. एडीजी ने सीमा से जैस-ए-मोहम्मद के आतंकी की गिरफ्तारी से साफतौर से इनकार करते हुए का कि यह पूरी तरह से गलत खबर है. ऐसे किसी आतंकी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें