Advertisement
पिछले साल से अधिक ठंड
पटना : मॉनसून के कमजोर होने के बाद अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होगा. छठपूजा तक लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ठंड का एहसास 15 नवंबर से होता है. लेकिन, हर दिन जिस तरह से देर रात के बाद मौसम बदल रहा है, उसे देख अनुमान लगाया […]
पटना : मॉनसून के कमजोर होने के बाद अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होगा. छठपूजा तक लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ठंड का एहसास 15 नवंबर से होता है.
लेकिन, हर दिन जिस तरह से देर रात के बाद मौसम बदल रहा है, उसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली तक हिमालय के तरायी क्षेत्रों में धुंध का प्रकोप देखने को मिलेगा. आधी रात से सुबह तक ठंड रहेगी और धूप भी नरम रहेगी. नॉर्थ इस्ट की ओर से अभी हवा का रुख देखने को नहीं मिला है. ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिक सतर्क हैं. नवंबर से अगर ठंड बढ़ी, तो अचानक से तापमान में गिरावट होगी.
दिसंबर व जनवरी में कई जिलों में तापमान दो-तीन डिग्री तक जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक ठंड पड़ेगी. नाॅर्थ इस्ट से हवा नवंबर के प्रथम सप्ताह से आने लगेगी. इस दौरान शुरू में हल्की बूंदा-बांदी होगी और ठंड के साथ धुंध होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की डिप्टी डायरेक्टर अर्पिता रस्तोगी ने बताया कि मौसम में अभी बदलाव जारी रहेगा. कहीं कोई सिस्टम नहीं बना है, जिसे अभी बारिश की उम्मीद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement