10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 और 17 को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक

पटना. जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आगामी 16 और 17 अक्तूबर को राजगीर में होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है. इसमें नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मुहर लगेगी और उन्हें पार्टी के पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए अधिकृत किया जायेगा. राष्ट्रीय परिषद की […]

पटना. जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आगामी 16 और 17 अक्तूबर को राजगीर में होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है. इसमें नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मुहर लगेगी और उन्हें पार्टी के पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए अधिकृत किया जायेगा. राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद खुला अधिवेशन होगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नीतीश कुमार पार्टी के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. साथ ही पार्टी के फैलाव, कार्यकर्ताओं को निर्देश और भाजपा के खिलाफ देशव्यापी संघर्ष की अगुआई का ऐलान करेंगे.
दो दिनों के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजनीतिक, आर्थिक व विदेश नीति से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जायेगा. राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू की इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर पूरा देश खास कर भाजपा की नजर है. जदयू गांधी, लोहिया, जय प्रकाश और कर्पूरी के विचारों को लेकर आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि देश का मध्यम वर्ग, किसान, नौजवान और वंचित समाज समेत सभी तबके के लोग नीतीश कुमार और जदयू की ओर उम्मीद की नजर से देख रहे हैं. ऐसी स्थिति में जदयू की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि दो दिनों के इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मौजूदा राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा होगी और अगले साल यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं 2019 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा होगी. दो दिनों के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में जदयू की भूमिका को लेकर भी विचार मंथन किया जायेगा.राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दल के सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद व सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक-एक सदस्य हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें