10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बा पटरी से उतरा

पटना : पटना जंकशन से कोसी जा रही पटना कोसी एक्सप्रेस का इंजन व एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना उस समय हुई, जब ट्रेन मंगलवार को पटना जंकशन से अपने निर्धारित समय शाम 4:55 बजे खुली थी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के खुलने […]

पटना : पटना जंकशन से कोसी जा रही पटना कोसी एक्सप्रेस का इंजन व एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना उस समय हुई, जब ट्रेन मंगलवार को पटना जंकशन से अपने निर्धारित समय शाम 4:55 बजे खुली थी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के खुलने के बाद महज पांच मिनट में ही इंजन व एक डिब्बा पटरी से उतर गया.
घटना जंकशन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म हुई. घटना के बाद करीब दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. रेलवे सूत्रों की मानें तो कोसी एक्सप्रेस के गुजरने कै दौरान ट्रैक में दरार आ गयी थी. जिस कारण ट्रेन का इंजन पार नहीं कर पाया और उसमें फंस कर एक बोगी भी पटरी से उतर गयी. बड़ी बात तो यह थी कि ट्रेन जंकशन से खुली ही थी. ट्रेन 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी. रेलवे प्रशासन ट्रैक में दरार आने से इनकार कर रहा है. वहीं, डीआरएम आरके झा ने जांच के लिए इंक्वायरी टीम गठित कर दी है.
इंक्वायरी के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस घटना के कारण संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, पटना बक्सर सवारी गाड़ी, राज्यरानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. वहीं, सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम विभूति नारायण गुप्ता सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को परिचालन दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं, घटना स्थल पर डीआरएम आरके झा नियंत्रण कक्ष के सरस्वती चंद्र आदि अधिकारी भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें