Advertisement
एक दिन की सफाई पर खर्च छह लाख
शताब्दी गुरु पर्व को लेकर एक दिसंबर से 15 जनवरी तक होगी सफाई की विशेष व्यवस्था पटना : पूरे 45 दिनों तक शहर को चकाचक रखा जायेगा. सफाई ऐसी होगी कि राजधानी का स्वरूप की बदल जायेगा. नगर निगम आनेवाले गुरु पर्व को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. इसमें तीन तरह से काम किया […]
शताब्दी गुरु पर्व को लेकर एक दिसंबर से 15 जनवरी तक होगी सफाई की विशेष व्यवस्था
पटना : पूरे 45 दिनों तक शहर को चकाचक रखा जायेगा. सफाई ऐसी होगी कि राजधानी का स्वरूप की बदल जायेगा. नगर निगम आनेवाले गुरु पर्व को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. इसमें तीन तरह से काम किया जा रहा है. पटना सिटी, अशोक राजपथ से लेकर हरमंदिर तक सफाई की पूरी व्यवस्था प्राइवेट होगी. इसके लिए नगर निगम आउटसोर्स कर रहा है.
इसके अलावा शहर की मुख्य सड़कों पर सफाई के साथ कई तरह के डस्टबीन लगाये जायेंगे. जो नगर निगम खुद करेगा. इस पर ढ़ाई करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. नगर निगम अपनी दैनिक सफाई को भी दुरुस्त करेगा. एक दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक सफाई के लिए नगर निगम तीन करोड़ की राशि खर्च कर रहा है. यानी सफाई पर औसतन प्रतिदिन नगर निगम छह लाख के करीब राशि खर्च कर रहा है, ताकि शहर की सफाई अभूतपूर्व रहे.
आउटसोर्सिंग के लिए निविदा जारी : नगर निगम ने गांधी मैदान से लेकर अशोक राजपथ के आगे गायघाट और फिर पटना सिटी के हरमंदिर तक पूरी सफाई व्यवस्था को आउटसोर्स करने जा रहा है. इसमें शहर के तीन वार्डों 62, 66 और 67 को भी लिया गया है.
इन इलाकों की सफाई 24 घंटे तक अप-टू-डेट रखी जायेगी. इन इलाकों की सफाई का जिम्मा प्राइवेट कंपनी को दिया जा रहा है. नगर निगम ने इसके लिए निविदा जारी कर दिया है, जो अक्तूबर तक फाइनल हो जायेगी. नगर निगम शहर के अन्य मुख्य सड़कों व गुरु पर्व से संबंधित अन्य क्षेत्र की सफाई अपने स्तर से करेगा. नगर निगम अतिरिक्त 12 सौ सफाई कर्मियों को रख रहा है.
पूरा िसस्टम करेगा काम
गुरु पर्व पर शहर की सफाई काफी उम्दा रहेगी. हर तरह से प्रयास किया जा रहा है. हमारा पूरा सिस्टम इसके लिए लगा है. पटना सिटी में कई अधिकारियों की तैनाती स्थायी रूप से की गयी है.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त
पटना नगर निगम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement