21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरामदगी के लिए रोड जाम

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में लोहा पुल के समीप लापता युवक को खोजने के लिए शुक्रवार की दोपहर परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आगजनी कर सड़क पर उतरे लोग लापता युवक को खोजने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा […]

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में लोहा पुल के समीप लापता युवक को खोजने के लिए शुक्रवार की दोपहर परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आगजनी कर सड़क पर उतरे लोग लापता युवक को खोजने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा़ मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा के पुल पश्चिम कसबा कृष्णा बाग स्थित चुन्नू महतो के मकान में किराये पर 25 वर्षीय चंदन दास रहता है. पत्नी रेखा देवी ने खाजेकलां थाना में दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि पति बीते चार अक्तूबर की शाम चार बजे घर से यह कह कर निकले कि कारखाना जा रहे हैं.
वहां से फिर सदर गली स्थित राज जानकी ज्वेलर्स में मालिक गोपाल खत्री के पास जायेंगे, जहां गोल्ड स्कीम के तहत पांच सौ रुपये प्रति माह बेटा आयुष के नाम से जमा करते थे. इसके बाद से वे लापता हैं. जब कारखाने में उन्होंने रात्रि आठ बजे तक काम किया था, जबकि स्कीम में जमा राशि की मियाद पूरी होने के बाद दुकान मालिक ने दो हजार रुपये दिये थे और पांच हजार रुपये देने के लिए बुलाया था. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित दुकानदार गोपाल खत्री को हिरासत में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें