Advertisement
सोनपुर मेले में जुटेंगे 30 लाख पर्यटक
12 नवंबर से 13 दिसंबर तक रहेगा मेला पटना : सोनपुर मेले में इस बार 12 नवंबर से 13 दिसंबर तक 30 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों का जुटान होने की संंभावना है. देशी-विदेशी पर्यटकों को मेले में आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग दीपावली बाद सघन प्रचार अभियान चलायेगा. 18 अक्तूबर के बाद कला, […]
12 नवंबर से 13 दिसंबर तक रहेगा मेला
पटना : सोनपुर मेले में इस बार 12 नवंबर से 13 दिसंबर तक 30 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों का जुटान होने की संंभावना है. देशी-विदेशी पर्यटकों को मेले में आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग दीपावली बाद सघन प्रचार अभियान चलायेगा. 18 अक्तूबर के बाद कला, संस्कृति व युवा विभाग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एलान करेगा.
विभाग ने इस बार पटना के गांधी मैदान के ‘दशहरा महोत्सव’ के तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभर के नामी कलाकारों को बुलाने का निर्णय लिया है. 20 अक्तूबर तक सोनपुर मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जायेगी. पर्यटन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने मेला आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पर्यटन विभाग ने तैयारियां इस बार पहले से ही शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग सोनपुर के नखास क्षेत्र में बिहार के प्रमुख कृषि, वस्त्र, लेदर व इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की प्रदर्शनी लगायेगा. बिहार के प्रमुख उत्पादों के स्टॉल लगाने के लिए पर्यटन विभाग 14 अक्तूबर से जगह अलॉट करना शुरू करेगा.
नखास क्षेत्र में बिहार के रेडिमेड गारमेंट्स, ऊलेन-होजियरी, हैंडीक्रॉफ्टस की वस्तुएं, कृषि उपस्कर, बिजली उपकरण, ऑटोमोबाइल्स, खाद्य, मेडिकल इक्यूपमेंटस, लेदर-गुड्स और डोमेस्टिक गुड्स के स्टाॅल लगवायेगा. स्टाॅल लगानेवालों को इस बार 10 प्रतिशत अधिक शुल्क देना होगा. पर्यटन विभाग ने इस बार स्टॉल आवंटन में बिहार के उद्यमियों व व्यापारियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. नखास क्षेत्र में इस बार कश्मीर-हरियाणा और पंजाब के ऊनी चादर और स्वेटर आदि के व्यापारियों को भी स्टाॅल अलॉट किये जायेंगे. बिहार संगीत नाटक अकादमी और तारा संगीत परिषद के कलाकारों को तवज्जो देगा.
इसके अलावा आदिवासी
नृत्य और नट नृत्यों से जुड़े कलाकारों के भी कार्यक्रम आयोजित करेगा. सोनपुर में दो चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पहले चरण में हरिहर क्षेत्र महोत्सव, जबकि दूसरे चरण
में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पिछले साल के कार्यक्रम में गायिका अनुराधा पौडवाल वकल्पना और कव्वाल बच्चा नसीम के बड़े कार्यक्रम हुए थे. इस बार भी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, अलका याज्ञनिक और उदित नारायण के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement