Advertisement
12 तरह की सिक्यूरिटी से लैस होगा मैट्रिक और इंटर का सर्टिफिकेट
पटना. बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट पर अब परीक्षार्थियों की तसवीर होगी. तसवीर वाले सर्टिफिकेट को 2016 के कंपार्टमेंटल और 2017 के इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा से लागू किया जायेगा. इंटर और मैट्रिक के सर्टिफिकेट को नकली नहीं बनाया जा सके. इसके लिए समिति ने 12 तरह की सिक्यूरिटी फीचर्स […]
पटना. बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट पर अब परीक्षार्थियों की तसवीर होगी. तसवीर वाले सर्टिफिकेट को 2016 के कंपार्टमेंटल और 2017 के इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा से लागू किया जायेगा. इंटर और मैट्रिक के सर्टिफिकेट को नकली नहीं बनाया जा सके.
इसके लिए समिति ने 12 तरह की सिक्यूरिटी फीचर्स सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया है. नौ तरह की सिक्यूरिटी फीचर्स पहले से ही सर्टिफिकेट पर दिया जाता है. नये सिक्यूरिटी में एम सर्टिफिकेट, क्यूआर कोड और फाेटोग्राफ शामिल हैं.
वेरिफिकेशन में होगा छात्रों काे फायदा : अब सर्टिफिकेट या मार्क्ससीट के वेरिफिकेशन के लिए समिति कार्यालयआने की जरूरत नहीं होगी. मार्क्स वेरिफिकेशन का काम एम सर्टिफिकेट और क्यूआर कोड से किया जा सकेगा. क्यूआर कोड एक तरह का बार कोड है, जिसे आॅनलाइन देखा जा सकेगा.
सर्टिफिकेट पर फोटाे देने का विचार समिति की ओर से हुआ है. इसके अलावा एम सर्टिफिकेट और क्यूआर सर्टिफिकेट का प्रावधान किया जायेगा. इससे वेरिफिकेशन व सर्टिफिकेट काे डुप्लीकेट नहीं किया जा सकेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement