Advertisement
औपबंधिक मेधा सूची नहीं होगी घोषित, काम रुका
15794 अभ्यर्थियों की निकलनी थी सूची पटना : शिक्षक नियोजन का काम कई महीनों से चल रहा था. जिला पर्षद और नगर निगम क्षेत्रों में शिक्षक नियोजन के लिए 15, 794 आवेदन भी जमा हो चुके थे. लेकिन, जब नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची निकालने का समय आया, तो सारा काम रुक गया. नियोजन का […]
15794 अभ्यर्थियों की निकलनी थी सूची
पटना : शिक्षक नियोजन का काम कई महीनों से चल रहा था. जिला पर्षद और नगर निगम क्षेत्रों में शिक्षक नियोजन के लिए 15, 794 आवेदन भी जमा हो चुके थे. लेकिन, जब नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची निकालने का समय आया, तो सारा काम रुक गया. नियोजन का काम पूरा नहीं होने के कारण अब औपबंधिक मेधा सूची 5 अक्तूबर को नहीं निकाली जायेगी. इसकी जानकारी एनआइसी के वेबसाइट पर भी नियोजन इकाई की ओर से नहीं डाली गयी है. ज्ञात हो कि पटना जिला के नियोजन इकाई की औपबंधिक मेधा सूची को 5 अक्तूबर को जारी करने की तिथि तय की गयी थी. 20 दिनों का समय अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटि को सही करने का दिया जाना था. लेकिन, सूची तैयार नहीं होने से औपबंधिक मेधा सूची अब 5 अक्तूबर को जारी नहीं होगी.
शिक्षक नियोजन इकाई कार्यालय में ताला लगने की संभावना : शिक्षक नियोजन कार्यालय में नियोजन के कार्य के लिए 20 शिक्षकों को लगाया गया था. इसके अलावा नियोजन के कार्य को देखने के लिए एक पदाधिकारी भी थे. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद 24 सितंबर को सारे शिक्षकों को वापस स्कूल भेज दिया गया. इसके बाद तीन अक्तूबर को पदाधिकारी अजय कुमार को भी नालंदा डीइओ ऑफिस ज्वाॅइन करने का निर्देश दे दिया गया. ऐसे में अब पटना जिला पर्षद और नगर निगम क्षेत्र के लिए नियोजन का काम पूरी तरह से ठप हाे गया है.
हर दिन पूछने आ रहे हैं अभ्यर्थी : शिक्षक नियोजन के लिए सूची तैयार होने के एक दिन पहले नियोजन पैनल निर्माण समिति की ओर से एप्रूवल लेना होता है. लेकिन, एप्रूवल का कोई भी काम मंगलवार को नहीं किया गया. मंगलवार को दिन भर अभ्यर्थी नियोजन इकाई का चक्कर लगाते रहें. तमाम अभ्यर्थी मेधा सूची की जानकारी लेने आ रहे थे. लेकिन, अब औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement