17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने लोढ़े से पीट कर की पत्नी की हत्या

पटना: पत्नी के साथ जीने मरने की कसमें खानेवाले पति ने ही मंगलवार को अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. यह मामला कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड संख्या आठ सी स्थित खटाल का है. यहां खटाल संचालक सुरेंद्र यादव उर्फ भूरा यादव ने लोढ़े से मार कर अपनी पत्नी मिंता देवी (32 […]

पटना: पत्नी के साथ जीने मरने की कसमें खानेवाले पति ने ही मंगलवार को अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. यह मामला कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड संख्या आठ सी स्थित खटाल का है. यहां खटाल संचालक सुरेंद्र यादव उर्फ भूरा यादव ने लोढ़े से मार कर अपनी पत्नी मिंता देवी (32 वर्ष) की हत्या कर दी.

आरोपित भूरा भलुआ, रकसिया, दुल्हिन बाजार का निवासी है. मिता देवी के बड़े भाई सत्येन्द्र नारायण यादव उर्फ साहेब यादव (दुलारचक, दुल्हिन बाजार निवासी)के बयान पर कंकड़बाग थाने में हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

शराब पीकर करता था मारपीट
पड़ोस के लोगों के मुताबिक सुरेन्द्र यादव काफी शराब पीता था और हमेशा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. मंगलवार की देर रात भी वह शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. सुबह में दूध लेने के लिए कुछ लोग खटाल पर गये.

वहां उन लोगों ने मिता देवी को खून से लथपथ देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. मिता की बेटी पूनम ने लोगों को बताया कि उसके पिता ने मां को लोढ़े से मार दिया था. पुलिस ने सुबह में जब शव बरामद किया, तो पाया कि मिता के सिर में गंभीर चोट थी, नांक और मुंह से खून निकला हुआ था. शव के आसपास खून का थक्का जम गया था. जिसके कारण यह स्पष्ट था कि घटना रात में हुई थी. इसके अलावा रात में बना खाना भी वैसे ही पड़ा था.

12 साल पहले हुई थी शादी
मिंता देवी की शादी सुरेन्द्र यादव से 2001 में हुई थी. इन लोगों की पांच बेटी और एक बेटा है. शुरू के दिनों में सुरेन्द्र ने काफी मेहनत की थी और अशोक नगर रोड संख्या आठ सी में जमीन भी खरीद ली थी और उसी जमीन पर खटाल चला रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें