Advertisement
कोर्ट के फैसले से नीतीश सरकार बेनकाब : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पहले शहाबुद्दीन की बेल के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश फिर नाबालिग से रेप के आरोपित राजबल्लभ यादव को मिली जमानत और शराबबंदी के लिए लाये गये कठोर प्रावधानों वाले कानून को हाइकोर्ट द्वारा रद्द किये जाने से […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पहले शहाबुद्दीन की बेल के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश फिर नाबालिग से रेप के आरोपित राजबल्लभ यादव को मिली जमानत और शराबबंदी के लिए लाये गये कठोर प्रावधानों वाले कानून को हाइकोर्ट द्वारा रद्द किये जाने से नीतीश सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है.
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि बिहार में शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत और राजबल्लभ यादव जैसे बलात्कार के आरोपित को बेल कैसे मिल जाती है. सरकार कोर्ट में सीनियर वकीलों को खड़ा कर पूरी मजबूती से तथ्यों को रख कर ऐसे अपराधियों की बेल का विरोध क्यों नहीं करती है. ऐसे अपराधियों को बेल मिलना सरकार-अपराधी गंठजोड़ का परिणाम नहीं है. आखिर नाबालिग से रेप के आरोपित राजबल्लभ को स्पीडी ट्रायल चला कर अब तक सजा क्यों नहीं दी गयी.
भाजपा ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा : विधान सभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि शहाबुद्दीन की जमानत रद्द का फैसला स्वागत योग्य है. एक बार फिर लोकतंत्र की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इस फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
शहाबुद्दीन की जमानत रद्द होने पर भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी : पटना. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत रद्द किये जाने पर पटना महानगर भाजपा के अध्यक्ष सीताराम पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के प्रांगण में पटाखे छोड़े, आतिशबाजी किया एवं कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटीं. भाजपा नेताओं ने कहा कि यह न्याय की जीत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement