14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरा था नंगा तार, चार साल के मासूम की मौत

बुद्धा कॉलोनी के बमहौर अपार्टमेंट के गेट पर हुई घटना पटना : बुद्धा कॉलोनी मेन रोड के बमहौर अपार्टमेंट के गेट पर गिरे 11 हजार वोल्ट के नंगे तार से करंट लगने के कारण चार साल के मासूम मणि की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार को दिन में हुई. उस समय मूसलाधार बारिश हो […]

बुद्धा कॉलोनी के बमहौर अपार्टमेंट के गेट पर हुई घटना
पटना : बुद्धा कॉलोनी मेन रोड के बमहौर अपार्टमेंट के गेट पर गिरे 11 हजार वोल्ट के नंगे तार से करंट लगने के कारण चार साल के मासूम मणि की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार को दिन में हुई.
उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश के कारण ही बिजली का तार बीच से टूट कर सड़क पर गिर गया था. घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी. हालांकि बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन वहां दल-बल के साथ पहुंचे और लोगाें को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया. मासूम के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. मणि के पिता साधु राय रिक्शा चालक हैं. वह अपने छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, तार जिस तरह से टूटा उससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि तार कमजोर हो चुका था.
बताया जाता है कि रिक्शा चालक साधु राय घर के बगल के बमहौर अपार्टमेंट में पानी लाने गये थे. उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी
और इसी दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया. लेकिन, इस बात की भनक किसी को नहीं लगी. साधु राय अपार्टमेंट के अंदर चले गये और उनका बेटा मणी भी उनके पीछे-पीछे चला आया. लेकिन उसे तार का पता नहीं था और करंट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके पैर में भी चप्पल नहीं थे. पिता जब पानी लेकर वापस लौटे तो बेटे को गंभीर हालत में देख बगल के निजी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पेसू देगा मुआवजा : बुद्धा कॉलोनी में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हुई चार साल के बच्चे मणि की मौत के मामले में बिजली कंपनी ने जांच का आदेश दिया है. पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में जो भी तय मुआवजा राशि है, वह परिजनों को उपलब्ध कराया जायेगा. तार पहले से ही डैमेज. जांच में लापरवाही पाये जाने पर चिह्नित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें