Advertisement
बंद योजनाओं को चालू कराने के लिए धरना
पटना सिटी : भाजपा पटना साहिब के नेताओं ने निगम सिटी अंचल कार्यालय के बाहर धरना दिया. अध्यक्षता किरण शंकर ने की. संचालन मुरारी राय ने किया. वक्ताओं ने बंद पड़ी योजनाओं को शीघ्र चालू करने की मांग की. वक्ताओं ने राशन कार्ड का निर्माण, पाइप लाइन विस्तार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन , कबीर अंत्येष्टि की […]
पटना सिटी : भाजपा पटना साहिब के नेताओं ने निगम सिटी अंचल कार्यालय के बाहर धरना दिया. अध्यक्षता किरण शंकर ने की. संचालन मुरारी राय ने किया. वक्ताओं ने बंद पड़ी योजनाओं को शीघ्र चालू करने की मांग की. वक्ताओं ने राशन कार्ड का निर्माण, पाइप लाइन विस्तार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन , कबीर अंत्येष्टि की राशि का भुगतान, अनाज वितरण , दशहरा में नगर की सफाई कराने व प्रतिमा विसर्जन के समय जेनेरेटर की व्यवस्था कराने समेत अन्य मांगों को उठाया. इसके साथ बिस्कोमान गोलंबर के समीप बनाये गये कूड़ा डंप यार्ड को हटाने, पूजा पंडालों व विसर्जन के समय जेनेरेटर के उपयोग की अनुमति देने की मांग की.
धरना को पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, महामंत्री विनय केसरी, सरदार चरण सिंह, शिशिर कुमार, बलराम सिंह मंडल, सीता सिन्हा,पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, धीरेंद्र वर्मा, अजीत चंद्रवंशी, धनंजय मेहता, संजीव यादव, पवन मेहता, कांति केसरी, सुरेश सिंह, मोहन निषाद, सन्नी यादव, निर्मल प्रसाद, राजू मेहता, मनोज साह, मनीष कुमार, शंकर जायसवाल आदि ने संबोधित किया. धरना की समाप्ति के बाद निगमायुक्त से संबंधित ज्ञापन अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व एसडीओ योगेंद्र सिंह को सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement