17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी पहुंचायी लाखों की क्षति

नगर आयुक्त ने निगरानी पदाधिकारी को दिया जांच का आदेश, कर संग्राहक रंजन कुमार सिंह पर आरोप पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में कार्यरत कर संग्रहाक रंजन कुमार सिंह ने प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) फाइल करने में गड़बड़ी कर लाखों रुपये निगम राजस्व को क्षति पहुंचायी है. कर संग्राहक के खिलाफ शिकायत मिलते […]

नगर आयुक्त ने निगरानी पदाधिकारी को दिया जांच का आदेश, कर संग्राहक रंजन कुमार सिंह पर आरोप
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में कार्यरत कर संग्रहाक रंजन कुमार सिंह ने प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) फाइल करने में गड़बड़ी कर लाखों रुपये निगम राजस्व को क्षति पहुंचायी है. कर संग्राहक के खिलाफ शिकायत मिलते ही नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया है. वित्तीय अनियमितता की जांच निगरानी पदाधिकारी नंद लाल आर्य को देते हुए कहा है कि एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध करायें, ताकि दोषियों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई किया जा सके.
कंकड़बाग अंचल में कार्यरत कर संग्राहक अपने अंचल में ही नहीं, बल्कि बांकीपुर अंचल में भी मकान मालिकों का स्वकर निर्धारण यानी पीटीआर फाइल कर रहा है. स्वकर निर्धारण फॉर्म पर मकान मालिक को हस्ताक्षर करना पड़ता है, लेकिन हस्ताक्षर खुद कर संग्राहक भी करता है.
गृहस्वामी कौशल्या देवी के मकान सर्किंग नंबर 50ए और होल्डिंग नंबर 281/233ए है. इस होल्डिंग का टैक्स कार्यपालक पदाधिकारी ने दो वित्तीय वर्ष का 16.48 निर्धारित किया, जबकि कर संग्राहक ने निर्माण क्षेत्र घटा कर होल्डिंग टैक्स 7.89 लाख रुपये कर दिये. कर संग्राहक ने इस तरह सिर्फ एक होल्डिंग में नहीं, बल्कि दर्जनों होल्डिंग में किया है.
इससे निगम को लाखों रुपये राजस्व की क्षति हुई है.
मंत्री तक पहुंची है शिकायत : बांकीपुर अंचल के हथुआ मार्केट के समीप श्रीनाथ भवन के रहने वाले सत्येंद्र राजहंस ने विभागीय मंत्री के साथ-साथ प्रधान सचिव, प्रमंडल आयुक्त और नगर आयुक्त से साक्ष्य के साथ शिकायत की है. इस शिकायत को नगर आयुक्त गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें